Punjab

Punjab: कर्मचारियों के वेतन को लेकर PSEB ने CM Maan से कही ये बात!

पंजाब
Spread the love

Punjab की Maan सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है।

Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Maan Government) द्वारा प्रदेश के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसके साथ ही वह राज्य के सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) का भी ध्यान रख रहे हैं। ऐसे में इसी बीच पंजाब के सीएम मान (CM Maan) के सामने PSEB इंजीनियर्स एसोसिएशन ने कर्मचारियों की कुछ वास्तविक मांगों को रखा है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab कैबिनेट में हो सकता है बड़ा फेरबदल, मिल रहे यह संकेत

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि महासचिव अजय पाल सिंह अटवाल (Ajay Pal Singh Atwal) ने बताया कि सीएम और PSPCL/PSTCL मैनेजमेंट को भेजी गई एक कॉपी के साथ इंजीनियरों को लिखे लेटर भी लिखा गया है।

इस लेटर में लिखा गया है कि एसोसिएशन ने पहले भी अलग-अलग कर्मचारी यूनियनों की तरफ से चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान आपूर्ति निरंतरता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इंजीनियरों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इंजीनियर राज्य में बिजली ब्लैकआउट को रोकने और जनता को किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए विभिन्न ग्रिड सब स्टेशन, उत्पादन, वितरण पर महत्वपूर्ण कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं।

बढ़ा दिया गया कलेक्टिव इमरजेंसी छुट्टी

महासचिव अजय पाल सिंह अटवाल (Ajay Pal Singh Atwal) ने कहा कि PSPCL/PSTCL कर्मचारियों की 3 दिन की कलेक्टिव इमरजेंसी छुट्टी को 5 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। ऐसे इंजीनियरों को जिला प्रशासन के साथ कॉपरेट करना चाहिए। साथ ही कर्मियों और उपकरणों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। इसके अलावा संभावित गलत गतिविधियों से बुनियादी ढांचे को होने वाले नुकसान से बचाना चाहिए।

ये भी पढ़ेः मेला धीयां दा में शिरकत करने पहुंचीं CM Maan की पत्नी डॉ. गुरप्रीत..कहा अभी राजनीति में आने का नहीं सोचा

बता दें कि महासचिव अटवाल (General Secretary Atwal) ने आगे कहा कि कोई भी अनट्रेंड ऑफिसर या कर्मचारी विद्युत उपकरण नहीं चला सकता है। इससे उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा और विद्युत ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। इसके अलावा किसी भी महिला इंजीनियर को उसकी पोस्टिंग की जगह से 50 किलोमीटर से अधिक दूर तैनात नहीं किया जाएगा।