बड़ी ख़बर एबीपी न्यूज़ नेटवर्क(ABP News Network) से आ रही है। चैनल हेड संत प्रसाद राय के इस्तीफे के साथ ही तेज तर्रार पत्रकार अभिषेक उपाध्याय(Abhishek Upadhyay) ने भी संस्थान को अलविदा कह दिया है।
ये भी पढ़ें: Anchor Sakshi Mishra ने दिया इस्तीफ़ा..नई पारी का ऐलान जल्द
अभिषेक उपाध्याय एबीपी न्यूज़ में सीनियर एडिटर (पोलिटिकल अफ़ेयर्स) के पद पर कार्यरत थे। वे कुछ दिनों से अशांत मणिपुर को कवर करने पूर्वोतर के दौरे पर गये हुए थे। संत प्रसाद के एबीपी ग्रुप से जाने की खबर मिलते ही उन्होंने अपना भी इस्तीफ़ा संस्थान को भेज दिया।
बता दें कि अभिषेक एबीपी से पहले टीवी9 भारतवर्ष में एग्जिक्यूटिव एडिटर के पद पर कार्यरत थे. टीवी9 में वह करीब तीन साल रहने के बाद एबीपी न्यूज चले गए थे. टीवी9 से पहले अभिषेक इंडिया टीवी एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट) के पद पर थे. रामनाथ गोयनका अवार्ड से सम्मानित अभिषेक उपाध्याय ने इंडिया टीवी में रहते हुए कई बड़ी खबरें ब्रेक की थीं. जिसमें आजम खान का वक्फ घोटाला भी शामिल था.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई कर चुके अभिषेक उपाध्याय दैनिक भास्कर, आईबीएन 7 जैसे संस्थानों में भी कार्यरत रहे हैं. उन्होंने साल 2003 में अमर उजाला से बतौर ट्रेनी रिपोर्टर/सब एडिटर के रूप में करियर स्टार्ट किया था. ख़बर है कि जल्द ही अभिषेक उपाध्याय अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे।