Punjab

Punjab: पंजाब परिवहन ने बस का किराया बढ़ाया, जानिए प्रति किमी. कितना बढ़ा खर्च

पंजाब
Spread the love

Punjab परिवहन विभाग ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया है।

Punjab News: पंजाब परिवहन विभाग (Punjab Transport Department) ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया है। जिसमें बस किराए में 23 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की है। बता दें कि पंजाब में पेट्रोल-डीजल पर वैट (VAT) की दर बढ़ाने के बाद यात्री बसों के किराये (Bus Fares) में बढ़ोतरी की है। ऐसा माना जा रहा है कि ये फैसला वित्तीय हालत सुधारने (Improve Financial Condition) के लिए किया गया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab कैबिनेट में हो सकता है बड़ा फेरबदल, मिल रहे यह संकेत!

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

यह कदम राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (VAT) में क्रमशः 61 पैसे प्रति लीटर और 92 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा के 2 दिन बाद उठाया गया है। शनिवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक साधारण बसों का किराया प्रति यात्री प्रति किलोमीटर 23 पैसे बढ़ाकर 145 पैसे कर दिया गया है। HVAC (हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग) बसों का किराया प्रति यात्री प्रति किलोमीटर 28 पैसे से 174 पैसे तक बढ़ा दिया गया है।

कितना हुआ बस सफर महंगा?

इंटीग्रल कोच का किराया 41 पैसे बढ़ाकर 261 पैसे और सुपर इंटीग्रल कोच का किराया 46 पैसे बढ़ाकर 290 पैसे कर दिया गया है। पंजाब रोडवेज (Punjab Roadways) के जनरल मैनेजर नवराज बातिश ने कहा कि संशोधित किराया राज्य भर में पंजाब रोडवेज, पीआरटीसी और निजी कंपनियों द्वारा संचालित बसों सहित सभी बसों पर लागू होगा।

ये भी पढ़ेंः Punjab: जालंधर की निगेहबानी करेगी अब ‘तीसरी आंख’, ढाई करोड़ के प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

उन्होंने कहा कि ‘किराए में बढ़ोतरी बहुत पहले से ही लंबित थी, क्योंकि पिछली बढ़ोतरी 3-4 साल पहले हुई थी। इस कदम से परिवहन विभाग के राजस्व में वृद्धि होने की उम्मीद है, जो महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा सुविधा से प्रभावित हुआ है।’

अधिसूचना के मुताबिक किराए को निकटतम 5 रुपए तक पूर्णांकित किया जाएगा, भले ही गणना की गई राशि 2.5 रुपए से थोड़ी अधिक हो। उदाहरण के लिए, यदि किराया 12.5 रुपए है, तो यात्रियों को 15 रुपए का भुगतान करना होगा।