Punjab

Punjab सरकार की पंचायत समितियां भंग, अब DDPO देखेंगे ग्राम पंचायत का कामकाज

पंजाब
Spread the love

Punjab सरकार ने राज्य की पंचायत समितियों को भंग कर दिया है।

Punjab News: पंजाब सरकार (Punjab Government) ने राज्य की पंचायत समितियों को भंग कर दिया है। इस संबंध में सरकार के प्रधान सचिव की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। जिसके बाद अब जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी (DDPO) चुनाव होने तक पंचायतों (Panchayats) का कामकाज देखेंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab News: पंजाब के आंगनबाड़ी केंद्र पहले से हो रहे हैं और बेहतर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि पंजाब में 13 हजार ग्राम पंचायतें पहले ही भंग हो चुकी हैं। शेष 153 में से 76 पंचायत समितियां सरकार ने भंग कर दी हैं। इस संबंध में पंजाब सरकार की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इससे पहले फरवरी महीने में सरकार ने सभी पंचायतों को भंग कर दिया था।

पंजाब में इससे पहले साल 2018 में पंचायतों के चुनाव हुए थे। इस दौरान राज्य में कांग्रेस की सरकार थी। इस दौरान 13,276 सरपंच व 83,831 पंचों का चुनाव हुआ था।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Punjab: इस बीमारी को लेकर जारी की गई Advisory, रहे सावधान

5 अक्टूबर को हो सकते हैं चुनाव

चुनाव ना करवाने को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में कुछ महीने पहले अपील दायर की गई थी। बीते दिनों हुई सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार (Punjab Government) को समय निकल जाने के बाद भी चुनाव ना लगाए जाने को लेकर जवाब मांगा था। जिसके बाद कोर्ट में पंजाब सरकार की तरफ से जवाब दाखिल किया गया था, जिसमें कहा गया था कि चुनाव 5 अक्टूबर को हो सकते हैं।