OYO से ज़्यादा पॉपुलर हो रहा ये APP..100 शहरों में ये सुविधा
Hotel Booking: अक्सर लोग जब किसी दूसरे शहर घूमने या किसी काम से जाते हैं। तब 24 घंटे के हिसाब से कमरे बुक (Book Rooms) करते हैं। लेकिन, कई बार ऐसा भी होता है कि हमें एक जगह केवल कुछ घंटे आराम कर आगे निकलना होता है या केवल कुछ घंटे फ्रेश होने के लिए चाहिए होते हैं। इसके बावजूद किराया (Rent) पूरे दिन का ही देना होता है। लेकिन अच्छी बात ये है कि एक ऐसा ऐप (APP) भी अब बाजार में मौजूद है, जिससे आप सिर्फ कुछ घंटों के लिए कमरा किराए पर ले सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Home Loan: घर खरीदने से पहले होम लोन का पूरा गणित समझें
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि ज्यादातर लोग कहीं भी बाहर जाने पर सस्ते में कमरा खरीदने के लिए Oyo की मदद लेते हैं। लेकिन, अब बाजार में Hourly Rooms नाम का ऐप भी मौजूद है। इससे कस्टमर 3, 6, 9 और 12 घंटे के हिसाब से कमरे बुक कर सकते हैं। ऐप के अलावा ये प्लेटफॉर्म वेबसाइट के तौर पर भी उपलब्ध है। इसकी स्थापना 25 सितंबर, 2020 को हुई थी और इसके फाउंडर उमेश पाटिल (Umesh Patil) हैं।
कितना होता है किराया?
ये प्लेटफॉर्म इकोनॉमी बजट और प्रीमियम कैटेगरी में होटल ऑफर करता है। साथ ही कस्टमर्स कपल फ्रेंडली, डिवोटी स्पेशल, ट्रैवलर्स अड्डा जैसे फिल्टर्स भी सेलेक्ट कर सकते हैं। अगर कीमत की बात करें तो दिल्ली में 3 घंटे का रेट चेक किया। तब पाया कि इसकी शुरुआती कीमत करीब 600 रुपये है। आप चाहें तो इससे भी महंगे कमरे किराए पर ले सकते हैं।
ये भी पढ़ेः हो गई मौज..13-16 सितंबर तक स्कूल-कॉलेज, बैंक सब बंद
फैसिलिटी भी है शानदार
फिल्टर्स में कस्टमर्स को यहां 1 स्टार, 2 स्टार, 3 स्टार, 4 स्टार और 5 स्टार होटल के ऑप्शन मिल जाएंगे। साथ ही यहां फैसिलिटी के लिए भी कई फिल्टर्स हैं।
100 से ज्यादा शहरों में मौजूद है सुविधा
कंपनी के अनुसार, इसकी सेवाएं भारत के 100 से ज्यादा शहरों में मौजूद हैं। कुछ चर्चित जगहों के नाम लें तो मुंबई, ठाणे, नाशिक, दिल्ली, रायपुर, आगरा, राजस्थान, पुणे और मनाली में कंपनी की सेवाएं मौजूद हैं।