Punjab

Punjab: फिर से Free होगा पंजाब का सबसे महंगा Toll Plaza

पंजाब
Spread the love

Punjab का सबसे महंगा टोल प्लाजा अब फिर से फ्री होगा।

Punjab News: पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा (Toll Plaza) अब फिर से फ्री होगा। बता दें कि नेशनल हाईवे स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा (Ladowal Toll Plaza) पर टोल यूनियन पंजाब के सदस्यों की एक विशेष बैठक हुई, जिसका नेतृत्व पंजाब टोल यूनियन के अध्यक्ष दर्शन सिंह लाडी ने किया। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: 2 दिवसीय ‘पशु पालन मेला’ में किसानों के लिए बहुत कुछ होगा खास

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन 10 हजार रुपये है, जो कानून के मुताबिक लगभग 22 हजार रुपये के करीब बनता है। अध्यक्ष लाडी ने कहा कि पंजाब के सभी टोल प्लाजा पर कर्मचारियों को न तो टोल भत्ते दिए जा रहे हैं, न ही कर्मचारियों को छुट्टियां दी जा रही हैं और न ही पी.एफ. काटा जाता है।

ये भी पढ़ेः Punjab News: पंजाब पुलिस AI की मदद से सॉल्व करेगी केस, Maan सरकार की सहमति…

पंजाब का सबसे महंगा Ladowal Toll Plaza

लाडोवाल टोल प्लाजा (Ladowal Toll Plaza) पर कर्मचारियों ने ठेका प्रथा के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए कहा कि अगर 16 सितंबर तक टोल कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो 17 सितंबर को टोल प्लाजा को फ्री किया जाएगा और किसी भी वाहन चालक को टोल नहीं देने दिया जाएगा। बता दें कि लाडोवाल टोल प्लाजा पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा हैं।