Punjab

धान की कटाई से पहले पराली के लिए पंजाब सरकार ने किए उचित इंतजाम, कृषि मंत्री ने कही ये बात

पंजाब
Spread the love

Punjab की Maan सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है।

Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Maan Government) द्वारा प्रदेश के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। पंजाब सरकार धान की कटाई (Paddy Harvesting) से पहले पराली के लिए उचित इंतजाम किए है। बता दें कि हर साल राज्य सरकार के सामने खेतों में पराली (Stubble) की परेशानी खड़ी हो जाती है। इस बार पंजाब की मान सरकार ने इस परेशानी का एक अच्छा उपाय निकाला है। इस बात की जानकारी पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां (Minister Gurmeet Singh Khudian) ने दी है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab News: चालान जमा करवाने वालों को बड़ी राहत, अब नहीं होगी परेशानी

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां (Minister Gurmeet Singh Khudian) ने बताया कि इस बार धान की कटाई का सीजन शुरू होने से पहले ही कृषि विभाग की तरफ से राज्य में पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए इंतजाम कर लिए गए हैं। कृषि विभाग द्वारा किसानों को पराली के उचित प्रबंधन के लिए पूरी मदद दी जाएगी। इसके लिए अब तक 11,052 कृषि अवशेष प्रबंधन (CRM) मशीनों के लिए 6,377 अनुमोदन पत्र जारी किए हैं।

पराली के लिए खरीदी गई 5,534 CRM मशीन

मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां (Minister Gurmeet Singh Khudian) ने बताया कि कि पराली के सुचारू प्रबंधन के लिए अब तक किसानों द्वारा 5,534 CRM मशीनें खरीदी जा चुकी हैं। इनमें से 4,640 मशीन व्यक्तिगत रूप से किसानों ने खरीदी हैं। 745 मशीन पंजीकृत किसान समूहों खरीदी गई है, 119 सहकारी समितियों खरीदी गईं है और 30 मशीनें किसान उत्पादक संगठनों की तरफ से खरीदी गई हैं। इसके लिए प्रदेश के कृषि विभाग द्वारा 4,945 अनुमोदन पत्र जारी किए गए हैं।

इसके अलावा जीरो टिल ड्रिल, हाइड्रोलिक रिवर्सिबल एमबी के लिए 1,164 अनुमोदन पत्र जारी हुए है।

ये भी पढ़ेः Punjab: खन्ना में AAP नेता की गोली मारकर हत्या..खेत से घर लौटते वक्त वारदात को अंजाम

CRM मशीनों में सुपर सीडर मशीनों की मांग: मंत्री खुडियां

मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां (Minister Gurmeet Singh Khudian) ने आगे बताया कि किसानों के बीच CRM मशीनों में सुपर सीडर मशीनों की मांग सबसे ज्यादा है। पंजाब सरकार ने राज्य में पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए कई और रणनीतियों को लागू किया, जिसके लिए 500 करोड़ रुपये की कार्य योजना तैयार की गई है।