Greater Noida West: इस सोसायटी में मासूम पर आवारा कुत्ते ने बोला हमला
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों को आए दिन किसी न किसी समस्या का सामना करना ही पड़ रहा है। कभी जाम तो कभी लिफ्ट फंसना या फिर आवारा कुत्तों (Stray Dogs) का आतंक। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बड़ी सोसाइटियों में रहने के बाद भी निवासियों को इन समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवारा कुत्तों का आतंक कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। ताजा मामला सामने आया है ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की पाम ओलंपिया सोसाइट (Palm Olympia Society) से। जहां एक बच्चे को पालतू कुत्ते ने काट लिया। आनन-फानन में घायल बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां बच्चे का इलाज चल रहा है। घटना के बाद घायल बच्चे के परिवार की ओर से तहरीर दी गई है।
ये भी पढ़ेंः Afg vs NZ: बारिश और अव्यवस्था की भेट चढ़ा पहला दिन का टेस्ट मैच
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इस मामले में बिसरख कोतवाली में केयरटेकर के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। अमन दीक्षित ने पुलिस को बताया कि उनका सात साल का बेटा सोसाइटी के बाहर खेल रहा था तभी एक आवारा कुत्ते ने बच्चे पर हमला बोल दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सोसाइटी में रहने वाला एक व्यक्ति आवारा कुत्तों को बुलाता है और भोजन देता है। इसी कारण से सोसाइटी में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ गई है। आवारा कुत्तों की वजह से बच्चे खेल नहीं पा रहे हैं। उन्होंने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढे़ंः Panchshil Hynish से बुरी खबर..Parents भी हैरान
बता दें कि पूरे उत्तर प्रदेश में कुत्तों के काटने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। नगर निगम ने इसे लेकर मुहिम भी चला रखी है। ऐसे में ग्रेटर नोएडा की इस घटना ने व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल यह है कि जब तमाम सरकारी प्रयास के बाद भी आखिर ऐसी घटनाओं पर रोक क्यों नहीं लग रही? दिल्ली समेत नोएडा और गाजियाबाद में कुत्तों के काटने के कई सारे मामले सामने आ चुके हैं।