Delhi Metro

Delhi Metro में सफ़र करने वाले सावधान! आँख बंद और डब्बा ग़ायब

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi Metro में सफर करने वाले यह खबर जरूर पढ़ें

Delhi Metro: अगर भी दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं तो जरा सावधान हो जाइए। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में पिछले साल की तुलना में कम से कम 242 मामलों की वृद्धि के साथ इस साल अब तक 3,952 चोरी के मामले सामने आए हैं। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल आठ सितंबर (8th September) तक दिल्ली मेट्रो में चोरी के कम से कम 3,709 मामले दर्ज कराए गए थे। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोरी के इन मामलों में यात्रियों और मेट्रो कर्मचारियों की जेब काटना, मोबाइल फोन, पर्स या दूसरे कीमती सामान गायब होना शामिल है। मेट्रो संपत्तियों की चोरी भी इन्हीं आंकड़ों में दर्ज है।

ये भी पढ़ेंः Noida-Greater Noida में घर बनाना चाहते हैं, तो जान लीजिए क्या है सर्किल रेट

Pic Social media

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 3,952 मामलों में से चोरी के कम से कम 3,898 मामले ई-प्राथमिकी (E-Primary) के माध्यम से दर्ज किए गए और उनमें से 548 मामलों को इस साल आठ सितंबर तक सुलझा लिया गया है। आंकड़ों से पता चल रहा है कि साल 2023 में इसी अवधि में 3,709 मामलों में से चोरी के कम से कम 3,648 मामले ई-प्राथमिकी के माध्यम से दर्ज किए गए और उनमें से 1,471 मामलों को हल किया गया।

मोटर वाहन चोरी के 81 मामले

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 8 सितंबर तक दिल्ली मेट्रो परिसर (Delhi Metro Complex) से मोटर वाहन चोरी के करीब 81 मामले सामने आए हैं और पिछले साल इसी अवधि में 72 मामले सामने आए थे। इस साल 8 सितंबर तक 2024 में कम से कम 56 और 2023 में 61 मामले हल किए जा चुके हैं। इस साल 8 सितंबर तक कम से कम 11 सेंधमारी के मामले सामने आए हैं। जबकि 2023 में दिल्ली मेट्रो के परिसर में सेंधमारी के सिर्फ तीन मामले सामने आए थे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आंकड़ों के अनुसार इस साल 8 सितंबर तक लूट के कम से कम 3 मामले दर्ज हुए हैं और उनमें से दो को सुलझा लिया गया है। पिछले साल इसी अवधि में लूट के दो मामले दर्ज किए गए थे और दोनों को सुलझा लिया गया था। पिछले साल 8 सितंबर तक डकैती के कम से कम पांच मामले दर्ज किए गए और उनमें से 4 को हल कर लिया गया है, जबकि 2023 में इसी अवधि में सेंधमारी का केवल एक मामला दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: जाम के असली विलेन ये हैं

190 मेट्रो स्टेशनों के लिए इतने हैं थाने

आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के पास है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) भी यात्रियों की आवाजाही के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने और प्रबंधित करने के लिए प्लेटफॉर्म पर अपने सुरक्षा गार्ड तैनात करता है। दिल्ली मेट्रो के 190 मेट्रो स्टेशनों के लिए 16 मेट्रो पुलिस थाने बनाए गए हैं, दिल्ली पुलिस के जवान मेट्रो ट्रेनों और उसके परिसर में गश्त करते हैं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, मेट्रो पुलिस, डीएमआरसी और सीआईएसएफ के साथ मिलकर मेट्रो को सुरक्षित रखने के लिए समय-समय पर सुरक्षा उपाय करती है।