Haryana Election: बिना भेदभाव और मेरिट के आधार पर लाखों युवाओं को दी पक्की नौकरी-CM Nayab Saini
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) में प्रचार अभियान में लगे हुए हैं। चुनाव प्रचार के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) अपने विकास कार्यों के बारे में जनता को बता रहे हैं। इसी क्रम में सीएम सैनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने प्रदेश का बिना भेदभाव के विकास किया है। रतिया (Ratia) ग्रामीण क्षेत्र का कायाकल्प करने के लिए पंचायत को 37 करोड़ 44 लाख रुपए दिए। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश में 10 साल पर्ची-खर्ची की सरकार चलाई, लेकिन बीजेपी सरकार ने बीते दस सालों में ईमानदारी से काम करते हुए मेरिट के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी।
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस-AAP पर बरसे CM Nayab Saini..बोले मंसूबे नहीं होंगे पूरे
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रतिया में बीजेपी प्रत्याशी सुनीता दुग्गल की नामांकन जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सीएम ने कहा कि कांग्रेस की 10 सालों की सरकार में प्रदेश को जमकर लूटा गया है। प्रदेश की जनता उनकी असलियत जान चुकी है, इसलिए मौजूदा सरकार को ही तीसरी बार प्रदेश की कमान सौंपने का मन बना ली है।
सीएम ने आह्वान किया कि रतिया से सुनीता दुग्गल को विजयी बनाकर भेजें, बाकी विकास में मैं कोई कमी नहीं आने दूंगा। जनसभा के बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल का लघु सचिवालय में निर्वाचन अधिकारी जगदीश चंद्र के समक्ष नामांकन दाखिल करवाया। इस दौरान सीएम के साथ राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, जिला अध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, पूर्व जिला अध्यक्ष वेद फुलां और सुनीता दुग्गल के पिता भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand News: डेमोग्राफिक चेंज को लेकर Dhami सरकार का विशेष अभियान शुरू
स्वार्थ की राजनीति करने वाले धैर्य नहीं रख पाते
बीजेपी प्रत्याशी सुनीता दुग्गल ने लक्ष्मण नापा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका इतिहास आप सब लोगों को पता होगा। पहले कांग्रेस में थे, वहां टिकट नहीं मिला तो इनेलो चले गए। वहां भी नहीं डटा, 2014 में पलटी मारकर बीजेपी में आ गए। यहां उन्हें बहुत सम्मान दिया गया, उनको उपाध्यक्ष बनाया, फिर विधायक बनाया। इस बार पार्टी ने कुछ और सोचा था, लेकिन पलटी मारी और कांग्रेस की गोदी में जाकर बैठ गए। जो स्वार्थ की राजनीति करते हैं, वह धैर्य नहीं रख पाते हैं। वह सरपंच, जिला परिषद का चुनाव हार गए। आजाद उम्मीदवार बने तो उनको 1890 वोट ही मिले। इन पांच सालों में रतिया की जनता को वह नहीं मिला, जो वह अपने प्रतिनिधि से चाहती थी। मेरी दस साल की राजनीति बेदाग रही है। मुझे अगर आप विधायक बनाते हैं तो तुहानूं यह नहीं सुनने को मिलेगा कि साड्डा विधायक उथे दारू पी रया सी, जुआ खेल रया सी, सट्टा खेल रया सी।
जो कसर रह गई थी, वह अब पूरी होगी
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने इस दौरान कहा कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सुनीता दुग्गल को भारी मतों से सांसद बनाया था। उससे पहले साल 2014 के रतिया विधानसभा चुनाव में मामूली कसर रह गई थी। उस कमी को इस बार पूरा करके उनको विधायक बनाएं ताकि वह जनता की सेवा में और अग्रसर रहें।
समय कम होने के कारण नहीं हो पाया रोड शो
आपको बता दें कि सीएम सैनी इंपीरियल गार्डन में अपने तय समय 11 बजे से दो घंटे लेट जनसभा में पहुंचे। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर दोपहर 12.52 बजे गांव लाली के खेल स्टेडियम में बने अस्थायी हेलीपेड पर पहुंचा और लगभग 1 बजे मुख्यमंत्री जनसभा में पहुंचे। जनसभा के बाद मुख्यमंत्री सैनी को शहर में रोड शो करते हुए बीजेपी उम्मीदवार का नामांकन दाखिल करवाने जाना था। लेकिन समय कम होने के कारण मुख्यमंत्री जनसभा के बाद सीधे लघु सचिवालय पहुंचे। वहां मौजूद बीजेपी नेताओं को बताया कि उन्हें सफीदों में बीजेपी उम्मीदवार का नामांकन दाखिल करवाना है, जिसके चलते वह लघु सचिवालय से ही वापस हेलीपेड पर चले गए। समय कम होने के चलते मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी का शहर में होने वाला रोड शो स्थगित कर दिया गया।