Noida-ग्रेटर नोएडा से ग़ाज़ियाबाद जाने वाले यात्रियों के लिए खुश कर देने वाली खबर
Ghaziabad News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) से गाजियाबाद जाने वाले लोगों के लिए अच्छी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ब्लू और रेड लाइन मेट्रो कॉरिडोर मिलने के बाद अब गाजियाबाद को पिंक लाइन मेट्रो कॉरिडोर (Pink Line Metro Corridor) मिलेगा। दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (DMRC) ने गाजियाबाद में यह तीसरा मेट्रो रेल कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव यूपी सरकार के पास भेज दिया है। इस प्रस्ताव के अनुसार पिंक लाइन मेट्रो (Pink Line Metro) का विस्तार दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन से अर्थला तक होगा। गोकुलपुरी से वजीराबाद रोड (Wazirabad Road) की सेंट्रल वर्ज पर पिंक लाइन मेट्रो हिंडन हवाई अड्डा (Hindon Airport) और हिंडन वायुसेना स्टेशन को कनेक्ट करते हुए अर्थला तक पहुंचेगी। यहां से रेड लाइन मेट्रो की कनेक्टिविटी मिलेगी।
ये भी पढे़ंः इन गाड़ियों के धड़ाधड़ कट रहे हैं Challan ..जानिए क्यों?
डीएमआरसी को मिलेगा इस रूट पर अच्छा रेस्पांस
आपको बता दें कि वजीराबाद रोड के रास्ते यह रूट दिल्ली और गाजियाबाद के घनी आबादी वाले इलाकों को जोड़ने वाला होगा। इसलिए डीएमआरसी (DMRC) को इस रूप पर अच्छा रेस्पांस मिल सकता है। गाजियाबाद में लोनी गोल चक्कर, डीएलएफ, शालीमार गार्डन, हिंडन हवाई अड्डा, भोपुरा, तुलसी निकेतन, राजेंद्र नगर, हिंडन वायुसेना स्टेशन, न्यू करहैड़ा कालोनी, करहैड़ा, लोनी रोड इंडस्ट्रियल एरिया को जोड़ते हुए पिंक मेट्रो अर्थला तक पहुंचेगी। अर्थला रेड लाइन मेट्रो रूट पर होने के कारण यहां से रेड लाइन मेट्रो भी लोग पकड़ सकेंगे। रूट पर पड़ने वाले सभी क्षेत्र घनी आबादी वाले हैं और प्रशासनिक व्यवस्था के साथ ही पढ़ाई लिखाई से लेकर काम- धंधे तक के लिए दिल्ली से कनेक्ट हैं, इसलिए इस रूट पर को विकसित करने में डीएमआरसी ने खास दिलचस्पी दिखाई है।
ये भी पढ़ेंः Noida के इन 15 बिल्डरों से नाराज़ क्यों हैं प्राधिकरण..लिस्ट देख लीजिए
सरकार की मंजूरी मिलने के बाद रूट पर काम करेगा डीएमआरसी
डीएमआरसी ने पिंक लाइन मेट्रो को गोकुलपुरी से अर्थला तक विस्तारित करने का प्रस्ताव यूपी सरकार के साथ ही दिल्ली सरकार और भारत सरकार के पास भेजा है। सरकारों का रेस्पांस मिलने के बाद ही डीएमआरसी इस रूट की फिजीबिलटी रिपोर्ट तैयार करने के साथ रूट स्टडी कर पूरा प्लान तैयार करेगा। डीएमआरसी को नए मेट्रो रूट पर सर्वे समेत दूसरी औपचारिकताएं भी पूरी करनी पड़ेगी। इस मेट्रो कॉरिडोर के तैयार होने से दिल्ली और गाजियाबाद के बीच बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही आसान हो जाएगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
10 से ज्यादा होंगे मेट्रो स्टेशन
आपको बता दें कि अभी गाजियाबाद में 2 मेट्रो कॉरिडोर हैं। ब्लू लाइन मेट्रो कॉरिडोर आनंद विहार से वैशाली तक परिचालित है। यह रूट लगभग 2 किमी का है। दूसरा रेड लाइन मेट्रो कॉरिडोर दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा तक परिचालित है। यह रूट लगभग साढ़े नौ किमी लंबा है। डीएमआरसी के प्रस्ताव के अनुसार पिंक लाइन मेट्रो कॉरिडोर की लंबाई लगभग 13 किमी होगी। इस रूट पर 10 से ज्यादा मेट्रो स्टेशन बनाए जा सकते हैं, हालांकि स्टेशन कितने और कहां- कहां होंगे, यह बात डिटेल्ट प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) फाइनल होने के बाद ही तय हो पाएगी।
बेहतर होगी कनेक्टिविटी
अभी गाजियाबाद से दक्षिणी दिल्ली जाने के लिए कोई सीधा मेट्रो रूट नहीं है। पिंक लाइन मेट्रो विस्तार के बाद गाजियाबाद को न केवल दक्षिणी दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी वहीं लोग उत्तर- पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, मयूर विहार, हजरत निजामुद्दीन, आश्रम, लाजपतनगर, साऊथ एक्सटेंशन, सरोजनी नगर, भीकाजीकामा पैलेस, दिल्ली कैंट, राजौरी गार्डन, पंजाबी बाग, शालीमार बाग, आजादपुर और मजलिस पार्क तक सीधे पहुंच सकेंगे।