Jalandhar

Jalandhar समेत पंजाब के कई जिलों में डेंगू का कहर..अलर्ट जारी

पंजाब
Spread the love

Jalandhar समेत पंजाब के कई जिलों में डेंगू का कहर जारी है।

Jalandhar: जालंधर समेत पंजाब के कई जिलों में डेंगू (Dengue) का कहर जारी है। बता दें कि डेंगू के 2 और पॉजिटिव केस मिलने से जिले में डेंगू पॉजिटिव रोगियों की संख्या 30 पर पहुंच गई है, जिनमें से 20 रोगी शहरी तथा 10 ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं। वहीं जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. आदित्य (Dr. Aditya) ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एंटी लार्वा टीमों (Health Department’s Anti-Larva Teams) ने बुधवार को शहरी क्षेत्रों के 492 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 1193 घरों में सर्वे किया और उन्हें 15 स्थानों पर डेंगू ज्वर फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा मिला। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब विधान सभा को स्कूली विद्यार्थियों के लिए एजुकेशनल हब बनायाः स्पीकर संधवां

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. आदित्य पाल (Dr. Aditya Pal) ने बताया कि बुधवार को डेंगू पॉजिटिव आने वाले दोनों रोगी मेहतपुर के रहने वाले हैं और इनमें 39 वर्षीय पुरुष तथा 31 वर्षीय महिला है।

उन्होंने बताया कि और बुधवार को डेंगू (Dengue) के 30 संदिग्ध रोगियों के सैंपल टेस्ट किए गए और उनमें से 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई इनमें से एक रोगी अन्य जिले का रहने वाला हैं।

ये भी पढ़ेः CM Maan ने नायक कुलदीप सिंह की शहादत पर दुख व्यक्त किया

स्वास्थ्य विभाग की एंटी लार्वा टीम अलर्ट पर

डॉ. आदित्य ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एंटी लार्वा टीमों (Health Department’s Anti-Larva Teams) ने बुधवार को शहरी क्षेत्रों के 492 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 1193 घरों में सर्वे किया और उन्हें 15 स्थानों पर डेंगू ज्वर फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा मिला। इनमें 8 स्थान शहरी एवं 7 ग्रामीण क्षेत्रों के हैं।

विभाग की एंटी लार्वा टीमें अब तक जिले के 2,70,311 घरों का सर्वे कर चुकी है और इस दौरान उन्होंने 679 स्थानों पर लार्वा मिला जिसे पूरी तरह नष्ट करवा दिया गया।