Ghaziabad

Ghaziabad में Gaur ग्रुप का लक्जरी फ़्लैट..कीमत सुन उड़ेंगे होश!

Trending गाज़ियाबाद
Spread the love

गौड़ ग्रुप नोएडा के बाद Ghaziabad में भी 4 कमरों के लग्जरी फ्लैट्स बना रहा है।

Ghaziabad: नोएडा में रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट में धूम मचाने के बाद अब गौड़ ग्रुप (Gaud Group) ने गाजियाबाद (Ghaziabad) में भी तहलका मचा दिया है। गौड़ ग्रुप नोएडा के बाद गाजियाबाद में भी 4 कमरों के लग्जरी फ्लैट्स बना रहा है। नोएडा में अपनी हाई प्रोफाइल रेजिडेंशियल (High Profile Residential) और कमर्शियल प्रोजेक्ट के लिए के लिए गौड़ ग्रुप फेमस है। गौड़ NYC रेजिडेंस न्यूयॉर्क-स्टाइल के अपार्टमेंट्स ऑफर कर रहा है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida से ग़ाज़ियाबाद जाने वालों के लिए राहत..crossing रिपब्लिक पर जाम से मिलेगी मुक्ति

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इस योजना ने अपने प्री-लॉन्च (Pre-Launch) के पहले 48 घंटों में ही 3 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की बुकिंग हासिल की है। 3 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन के साथ 3 हजार से अधिक एप्लिकेशन मिली। इसे RERA से भी अप्रूवल मिला है।

आपको बता दें कि गाजियाबाद (Ghaziabad) में इस परियोजना के तहत 11.80 एकड़ में फैले 10 टावर बनाए जाएंगे, जिनमें से हर टॉवर 32 मंजिला ऊंचा होगा। यहां करीब 1200 लग्जरी फ्लैट्स होंगे, जिनमें 4-बेडरूम यूनिट्स और 4-बेडरूम अपार्टमेंट्स के साथ सर्वेंट क्वार्टर भी होंगे। इन घरों की कीमतें 2.5 करोड़ रुपये से शुरू होती हैं। परियोजना में मैडिसन स्क्वायर से प्रेरित एक क्लब हाउस और 118 मीटर लंबा स्विमिंग पूल जैसी बेहतरीन सर्विस भी होंगी।

गाजियाबाद में लग्जरी हाउसिंग की बढ़ रही मांग

रियल एस्टेट एक्सपर्ट्स के मुताबिक गौड़ NYC रेजिडेंस की शानदार रिस्पॉन्स से गाजियाबाद (Ghaziabad) में लग्जरी हाउसिंग (Luxury Housing) की बढ़ती मांग को दिखाया है। गुरुग्राम और नोएडा जैसे शहरों में प्रीमियम 4BHK अपार्टमेंट्स की मांग के साथ, गाजियाबाद भी अब एक प्रीमियम लाइफस्टाइल के हब के रूप में उभर रहा है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा से Ghaziabad के ईस्टर्न पेरीफ़ेरल का इस्तेमाल करने वाले..ज़रूरी खबर पढ़ लें

पिछले 30 सालों में लगभग 65 हजार घर बनाए

गौड़ ग्रुप के निदेशक सार्थक गौड़ ने कहा कि इस परियोजना की बड़ी सफलता हमारे ग्राहकों के विश्वास का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि पिछले 30 सालों में लगभग 65 हजार घर बनाए हैं। गौड़ NYC रेजिडेंस के लिए इतनी सकारात्मक प्रतिक्रिया पाकर वह बेहद खुश हैं।