Prayagraj: मां वैष्णो देवी धाम जाने वालों के लिए खुशखबरी, 5 सितंबर से शुरू होगी यह ट्रेन
Prayagraj News: प्रयागराज से माता वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi Dham) के दर्शन करने जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि अब संगम नगरी प्रयागराज से मां वैष्णो देवी कटरा के लिए सीधी ट्रेन का शुभारंभ होने जा रहा है। 5 सितंबर को फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल (MP Praveen Patel) इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुरू करेंगे। इसकी तैयारियां कई दिनों से चल रही थीं जो लगभग लगभग पूरी हो गई है। ट्रेन सुबह 10.35 बजे सूबेदारगंज (Subedarganj) स्टेशन से रवाना होगी और दूसरे दिन दिन सुबह 9.15 बजे कटरा पहुंच जाएगी।
ये भी पढे़ंः Ayodhya: अयोध्या में रामलला का दर्शन हुआ आसान, 5 मिनट में बन जाएगा पास
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) से मां वैष्णो देवी कटरा के लिए अभी तक कोई सीधी ट्रेन सेवा नहीं थी। यहां से जम्मू के लिए मुरी और ऊधमपुर के लिए सीधी ट्रेन चलती है। अब जम्मू मेल 5 सितंबर से मां वैष्णो देवी के धाम तक संचालित होगी। अभी इस ट्रेन का संचालन दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए ही हो रहा है। आपको बता दें कि दो महीने पहले ही इस ट्रेन के सूबेदारगंज तक विस्तार की मंजूरी रेलवे बोर्ड ने दी थी। रेलवे ने इसे 5 सितंबर से सूबेदार स्टेशन से चलाने की घोषणा की है। शनिवार को उसकी समय सारिणी जारी कर दी गई है।
ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा में समोसे बेचने वाले के बेटे ने पास की NEET UG की परीक्षा..बनेगा डॉक्टर
जाने कहां-कहां रुकेगी ट्रेन
प्रयागराज के सुबेदारगंज से सुबह 10.35 बजे ट्रेन रवाना होगी। सुबेदारगंज से खुलने के बाद यह ट्रेन राजधानी दिल्ली के बीच फतेहपुर, गोविंदपुरी, टुंडला और अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। शाम 7.50 बजे जम्मू मेल पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। 15 मिनट के ठहराव के बाद रात 8.10 बजे जम्मू मेल श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए चल देगी। दिल्ली के बाद इसका ठहराव सब्जी मंडी, नरेला, सोनीपत, गन्नौर, समालखां, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, राजपुरा जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, फगवाड़ा जंक्शन, जालंधर कैंट, टांडा उरमार, दसुइया, मुकरैन, पठानकोट कैंट, कठुआ, हीरानगर, विजयपुर जम्मू, जम्मू तवी, मेजर कैप्टन तुषार महाजन में होगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
22 कोच की एलएचबी रेक वाली इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के चार, स्लीपर के 7, एसी थ्री के लिए 6, एसी टू के 2, एसी फर्स्ट का एक और एसएलआर श्रेणी के दो कोच रहेंगे। वापसी में श्री माता वैष्णो देवी कटरा से यह ट्रेन दोपहर 3.20 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12.35 बजे प्रयागराज सूबेदारगंज पहुंच जाएगी।
5 जनवरी को बदलेगा ट्रेन का नंबर
आपको बता दें कि 5 सितंबर से शुरू हो गई सूबेदार-श्री माता वैष्णो देवी कटरा ट्रेन का नंबर अगले साल 5 जनवरी से बदल जाएगा। सूबेदारगंज से इसका नया नंबर 20433 और वापसी में 20434 रहेगा। वर्तमान में इसका नंबर 14033 सूबेदारगंज और 14034 श्री माता वैष्णो देवी से है।