Ghaziabad के ईस्टर्न पेरीफ़ेरल का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर
Ghaziabad News: अगर आप भी दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में रहते हैं और गाजियाबाद (Ghaziabad) के ईस्टर्न पेरीफ़ेरल से सफर करते हैं तो यह जरूर पढ़ लीजिए, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि गाजियाबाद के जिलाधिकारी द्वारा दिया गया नया आदेश आपको जरूर जान लेना चाहिए। वरना आपके ईस्टर्न पेरीफ़ेरल (Eastern Peripheral) पर सफर करना आपको काफी महंगा पड़ सकता है। हो सकता है जिनते का आपका वाहन नहीं है, उससे ज्यादा आपको जुर्माना देना पड़ जाए। जिलाधिकारी ने यह आदेश सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिया। बता दें कि यह सख्त आदेश ईस्टर्न पेरीफेरल होने वाले हादसों को रोकने के लिए दिए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida: हैरान करने वाली घटना..Car चला रहे पत्रकार का हेलमेट का चालान आया
बैठक में गाजियाबाद (Ghaziabad) के डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर दोपाहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है, इसके बाद भी काफी संख्या में बाइक लेकर लोग प्रवेश कर लेते हैं। ऐसे वाहन चालकों पर बीस हजार रुपए का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही एनएचएआई द्वारा कामों में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जाहिर की है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: सोसायटी के रेजिडेंट्स के साथ किसान भी बिल्डर के खिलाफ धरने पर बैठे
बैठक में जिले में दुर्घटना के कारणों को लेकर समीक्षा भी हुई। जिले में ब्लैक स्पॉट मणीपाल अस्पताल, सुन्दरदीप कॉलेज, कौशिक ढाबा, टोल उद्योग कुंज एवं रेस्ट एरिया में हैं। ये एनएचएआई (NHAI) के स्वामित्व वाली रोड हैं। उन पर अभी काम पूरा नहीं हुआ है।
जिलाधिकारी ने सहायक पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा तय स्थानों की सूची एनएचएआई को देने के निर्देश दिए, जिससे वहां पर काम पूरा किया जा सके। बैठक में एडीएम सिटी गंभीर सिंह, एडीसीपी पीयूष, एआरटीओ अमित राजन राय, एआरटीओ राहुल श्रीवास्तव मौजूद रहे।