नेशनल सेक्रेटरी ने CYSS की मीटिंग बुलाई, कल होगा उम्मीदवारों का ऐलान
Punjab University: पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी तैयारी शुरू कर दी। पार्टी के नेशनल सेक्रेटरी व सांसद डॉ. संदीप पाठक (Dr. Sandeep Pathak) ने पार्टी की छात्र शाखा छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) की मीटिंग बुलाई है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab के डिपो होल्डर्स को Maan सरकार का बड़ा तोहफा..डिटेल पढ़िए
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें इसमें चुनाव (Election) को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। वहीं, पार्टी की तरफ से कल छात्र संघ चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है। यह जानकारी पार्टी की तरफ से दी गई है।
50 हजार से अधिक छात्र लेंगे हिस्सा
पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) छात्र संघ चुनाव में करीब 51 हजार स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे। PU के 80 विभागों के करीब 16 हजार स्टूडेंट्स इस दौरान मतदान करेंगे। जबकि, शहर के कॉलेजों के करीब 35 हजार स्टूडेंट्स चुनाव में हिस्सा लेंगे। पुलिस भी सख्त रहेगी। वहीं, इलेक्शन लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों को लागू किया जाएगा, जिसमें चुनाव लड़ने वाले छात्र का खर्च से लेकर अन्य सिफारिशें शामिल हैं।
ये भी पढ़ेः 39वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा..नेत्रदान जरूर करें: Dr Balbir Singh
पंजाब यूनिवर्सिटी ने देश को दिए बड़े नेता
पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) ने देश को कई बड़े नेता दिए है। इनमें पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री पवन बंसल (Pawan Bansal) का नाम प्रमुख है। वह 1970-71 में पीयू स्टूडेंट काउंसिल के सेक्रेटरी चुने गए थे। इसी तरह दिवंगत भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज भी पीयू में सक्रिय रही थीं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढी, पूर्व मंत्री जगमोहन कंग, पूर्व विधायक अश्विवनी सेखड़ी, कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक कुलजीत सिंह नागरा, AAP नेता व पूर्व विधायक दलबीर सिंह गोल्डी और सांसद मालविदर सिंह कंग भी PU छात्र संघ का हिस्सा रहे हैं।