जानिए कौन होगा PM Modi का उत्तराधिकारी, सामने आया चौंकाने वाला सर्व
PM Modi’s Successor: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के समर्थकों के बीच एक सवाल काफी समय से उठ रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के बाद कौन उनका उत्तराधिकारी बनेगा? यह सवाल इसलिए भी जरूरी है क्योंकि प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी (75) दो कार्यकाल (10 साल) पूरे करने के बाद तीसरे कार्यकाल की शुरुआत किए हैं। इसी दौरान इंडिया टुडे ने मूड ऑफ द नेशन 2024 (India Today Mood of the Nation) सर्वे किया, जिसमें यह बात जानने का प्रयास किया गया कि लोग पीएम मोदी (PM Modi) के बाद किसे पीएम पद पर देखना चाहते हैं।
ये भी पढ़ेंः CM Bhajanlal Sharma का बड़ा ऐलान..बोले-राजस्थान के हर जिले को बनाएंगे एक्सपोर्ट हब
इस सर्वे में यह बात सामने आती है कि 25 फीसदी से ज्यादा लोगों ने अमित शाह (Amit Shah) को पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर पसंद किया है। उनके बाद लोगों की पसंद में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और सड़क परिवहन-राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जैसे सीनियर नेता शामिल हैं।
टॉप 3 में सीएम योगी शामिल
PM मोदी के उत्तराधिकारी में गृह मंत्री अमित शाह के बाद लोगों की पसंद में दूसरे नंबर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हैं। उन्हें 19 फीसदी वोट मिले। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तीसरे सबसे पसंदीदा व्यक्ति हैं, जिन्हें 13% लोगों ने वोट किया।
ये भी पढ़ेंः CM Yogi का सपा पर बड़ा हमला..बोले ‘नवाब ब्रांड’ ही पार्टी का असली मॉडल
अमित शाह नंबर 1 पर लेकिन…
इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दोनों को लगभग लगभग 5 फीसदी वोट प्राप्त हुए हैं। इंडिया टुडे समूह के इस सर्वे में अमित शाह सबसे आगे हैं, लेकिन उनकी फरवरी 2024 और अगस्त 2023 वाली रेटिंग में गिरावट दर्ज की गई है।
दक्षिण भारत में भी शाह का समर्थन
आपको बता दें कि पिछले दो सर्वे में 28 फीसदी और 29 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराधिकारी के रूप में अमित शाह को चुना था। इंडिया टुडे मूड ऑफ द नेशन सर्वे के अगस्त 2024 संस्करण में इसका पता चला है कि दक्षिण भारत के 31 फीसदी से ज्यादा लोगों ने भी माना है कि अमित शाह अगले पीएम के रूप में अच्छे उम्मीदवार हो सकते हैं।
गडकरी को भी मिले इतने फीसदी वोट
दक्षिण भारत में अमित शाह की 31 फीसदी स्वीकृति रेटिंग सभी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा है। वहीं पूरे देश में 25 फीसदी समर्थन है। अमित शाह के मामले की तरह पीएम मोदी के उत्तराधिकारी के रूप में सीएम योगी आदित्यनाथ का समर्थन करने वाले लोगों का प्रतिशत भी कम हुआ है। सीएम योगी का समर्थन अगस्त 2023 में 25 फीसदी से घटकर फरवरी 2024 में 24 फीसदी हो गया था। अब उन्हें 19 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी के उत्तराधिकारी के रूप में देखना चाहते हैं। करीब 13 फीसदी लोगों ने नितिन गडकरी को संभावित विकल्प के रूप में चुना।
राजनाथ सिंह को सर्वे में बढ़त
अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की रेटिंग में गिरावट के बाद यह सवाल उठता है कि आखिर उनकी रेटिंग घटने पर किसे फायदा मिला। तो अगस्त 2024 के सर्वे के नतीजे से पता चलता है कि इसका फायदा राजनाथ सिंह और शिवराज सिंह चौहान को मिला है।
शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता बढ़ी
सर्वे के अनुसार अगस्त 2024 से राजनाथ सिंह की लोकप्रियता में लगभग 1.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जबकि मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता में वृद्धि हुई है, जो अगस्त 2023 में 2.9% से बढ़कर नए सर्वेक्षण में 5.4% हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराधिकारी के रूप में शिवराज सिंह चौहान का उदय कृषि और किसान कल्याण मंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति के साथ हुआ है। जून 2024 में मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल होने के बाद भाजपा के पीएम उम्मीदवार के रूप में उनकी लोकप्रियता में उछाल आया है। पिछले दो चुनावों में उन्हें फरवरी 2024 में 2% और अगस्त 2023 में 2.9% वोट मिले थे।
जुलाई-अगस्त में हुआ सर्वे
आजतक मूड ऑफ द नेशन सर्वे 15 जुलाई से 10 अगस्त 2024 के बीच किया गया। इस सर्वे में 1,36,436 लोगों की राय ली गई। पूरे देश के 543 लोकसभा क्षेत्रों में यह सर्वेक्षण किया गया, जिससे जनता की सोच और राय को समझने की कोशिश की गई। यह सर्वे देश की मौजूदा स्थिति पर जनता की सोच को सामने लेकर आता है।