Punjab

Punjab के लिए अच्छी खबर..सरकारी अस्पतालों में OPD शुरू

पंजाब
Spread the love

Punjab के लोगों के लिए अच्छी खबर है।

Punjab: पंजाब के लोगों के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में 9 अगस्त की रात को महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के विरोध में पंजाब में चल रही हड़ताल आज खत्म हो गई है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म की गई है। डॉक्टर्स विचार-विमर्श कर आज अपने काम पर लौट आए हैं। वहीं पंजाब के सभी सरकारी अस्पतालों में OPD सेवा शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ेः Punjab को स्वक्ष बनाने के लिए विशेष ध्यान: बलकार सिंह

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि आज यानी शुक्रवार को पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh), पटियाला और अमृतसर सरकारी मेडिकल कॉलेज में OPD और अन्य सुविधाएं आम दिनों की तरह बहाल कर दी गई हैं। लेकिन इस दौरान सभी डॉक्टर्स काली पट्टी बांधकर अपनी सेवाएं देंगे और अपना रोष प्रकट करेंगे।

2 सप्ताह में राज्यों को उठाने हैं उचित कदम

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) ने गुरुवार कहा कि डॉक्टर काम पर लौट आएं। अस्पतालों की स्थिति वे जानते हैं। वे खुद एक सरकारी अस्पताल के फर्श पर सोए हैं, जब उनके परिवार का एक सदस्य बीमार था।

CJI ने राज्य सरकारों को डॉक्टरों के लिए उचित सुरक्षा इंतजाम करने को कहा है। इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को निर्देश दिया गया कि वे राज्य के मुख्य सचिवों और DGP के साथ मिलकर डॉक्टर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करें। यह एक्सरसाइज 1 हफ्ते में पूरी करने के लिए कहा गया है। राज्य 2 हफ्ते के अंदर इसे लागू करेंगी।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Punjab: Dr Baljit Kaur का बयान..कहा ‘रंगला पंजाब’ की ओर बढ़ रहा राज्य

केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम लागू किया जाए

कोलकाता की घटना के बाद डॉक्टर (Doctor) मांग कर रहे हैं कि केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम लागू किया जाए। जिससे कोलकाता जैसी घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। वहीं घटना का शिकार बने डॉक्टर के आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग भी डॉक्टर्स उठा रहे हैं। फिलहाल कोलकाता घटना की जांच सीबीआई (CBI) कर रही है।