Punjab की Maan सरकार ने छुट्टी का ऐलान किया है।
Punjab: पंजाब की मान सरकार (Maan Government) ने छुट्टी का ऐलान किया है। पंजाब में स्कूल-कॉलेज (School-College) सब बंद रहेंगे। पंजाब स्कूल में तीन दिन की छुट्टी रहेगी तो कहीं दो दिन की रहेगी। छात्रों के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी राहत मिलने वाली है। बता दें कि स्कूल, कॉलेज ही नहीं बल्कि सरकारी ऑफिस में यह छुट्टी (Holiday) रहने वाली है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में बोले मंत्री ईटीओ..कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पंजाब सरकार (Punjab Government) ने सोमवार यानी 26 अगस्त को छुट्टी घोषित कर दी है। 25 अगस्त को रविवार होने के कारण सभी जगह छुट्टी है, जिसके चलते 25-26 अगस्त को पंजाब में स्कूल, कॉलेज, बैंक और ऑफिस बंद रहेंगे।
स्कूल, कॉलेज, बैंक और दफ्तर रहेंगे बंद
आपको बता दें पंजाब सरकार (Punjab Government) ने 26 अगस्त को अवकाश की घोषणा की है। कई स्कूलों, कॉलेजों और दफ्तरों में शनिवार को छुट्टी भी रहती है। ऐसे में वे लोग शनिवार, रविवार और सोमवार तक 3 छुट्टियों (Holiday) का आनंद ले सकेंगे। पंजाब में जन्माष्टमी के मौके पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। पंजाब में स्कूल, कॉलेज, बैंक और दफ्तर बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ेः Punjab: जालंधर में लग सकती है CEAT टायर्स की फैक्ट्री.. CM Maan ने दिया न्योता
हिंदू धर्म में जन्माष्टमी के त्यौहार का काफी महत्व है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने धरती पर जन्म लिया था। जन्माष्टमी का पर्व भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस साल यह तिथि 26 अगस्त को पड़ रही है।