IT फ्रेशर्स को Infosys-TCS में काम करने का शानदार मौका
Infosys-TCS Freshers Package: अगर आप खुद या आपके परिवार में कोई IT फ्रेशर्स हैं और अच्छी नौकरी के तलाश में हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि इस बार इंफोसिस (Infosys) की ओर से फ्रेशर्स को 9 लाख और टीसीएस (TCS) की ओर से फेशर्स को 11 लाख रुपये का एनुअल पैकेज ऑफर किया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव (Campus Placement Drives) के तहत नया पावर प्रोग्राम (Power Program) की शुरुआत की है। इसमें फ्रेशर्स को 9 लाख रुपये तक सालाना तक का पैकेज मिलेगा। यह कंपनी के आमतौर पर 3 से 3.5 लाख रुपये की शुरुआती पैकेज से काफी ज्यादा है।
ये भी पढ़ेंः Mini Car: बाज़ार में जल्द आ रही है 2 लाख की Car..लॉन्चिंग-फ़ीचर्स जान लीजिए
पावर प्रोग्राम
पावर प्रोग्राम (Power Program) के तहत कंपनी स्पेशलाइज्ड कैंडिडेट को सिलेक्ट करेगी। इनका स्पेशलाइजेशन कोडिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और प्रोग्रामिंग आदि किसी में भी होना चाहिए। इसके तहत इंफोसिस 4 से 6.5 लाख रुपये से लेकर 9 लाख तक का पैकेज ऑफर करती है। यह किसी भी कैंडिडेट के स्पेशलाइजेशन पर डिपेंड करता है कि उसका किस खास प्रोग्राम के तहत सिलेक्शन हो रहा है। माना जा रहा है इंफोसिस ने यह कदम टीसीएस (TCS) के प्राइम प्रोग्राम के जवाब में लाया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
टीसीएस कर रही है तीन तरह के फ्रेशर्स को सिलेक्ट
टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस (TCS) अपने प्राइम प्रोग्राम के मुताबिक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के लिए फ्रेशर्स को 9 से 11 लाख रुपये का पैकेज देती है। टीसीएस (TCS) प्राइम प्रोग्राम के तहत अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), जेनरेटिव AI (GenAI) और मशीन लर्निंग (ML) जैसी नई तकनीक वाली नौकरियां भी शामिल की है। टीसीएस अब तीन तरह के फ्रेशर्स को सिलेक्ट करते हैं जिसमें पहले निंजा जिनका पैकेज करीब 3.6 लाख रुपये है, दूसरा डिजिटल जिनका पैकेज 7.5 लाख रुपये है और तीसरा ‘प्राइम।
ये भी पढ़ेंः Google की चेतावनी..फ़ोन से डिलीट करें ये ऐप्स..नहीं तो अकाउंट होगा खाली
स्पेशलाइज्ड फ्रेशर्स पर फोकस
इंफोसिस और टीसीएस (TCS) दोनों ही कंपनियां स्पेशलाइज्ड लोगों को ज्यादा से ज्यादा जॉब देना चाहती हैं क्योंकि क्लाउड कंप्यूटिंग, AI/ML और साइबर सिक्योरिटी में लोगों की आवश्यता पहले से ज्यादा हो गई है। यह सब डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन के कारण से हो रहा है। हालांकि बाजार के बदलते हालात के बीच इंफोसिस का प्लान इस साल 15,000 से 20,000 फ्रेशर्स को जॉब पर रखने का है। टीसीएस (TCS) का प्लान इस बार भी पिछले साल के जैसे ही 40,000 फ्रेशर्स की भर्तियां करने का है।
70 हजार लोगों की हो गई थी छुट्टी
लगभग 250 अरब डॉलर के टेक्नोलॉजी सर्विस सेक्टर में मंदी की संभावना है। इस कारण से देश की टॉप 5 आईटी कंपनियों ने बीते साल 70,000 से ज्यादा लोगों की छुट्टी कर दी थी। लेकिन अब इंफोसिस और टीसीएस (TCS) फिर से लोगों को हायर कर रही हैं। टीसीएस (TCS) ने पिछले तीन तिमाहियों में पहली बार जून तिमाही में 5,452 नए लोग लिए हैं। इससे पहले पिछले साल कंपनी में 13,249 लोगों की कमी हुई थी।
दूसरी ओर इंफोसिस के पास इस साल की पहली तिमाही में लगभग 2000 कर्मचारी कम हुए हैं। कंपनी में कुल 315,332 कर्मचारी हैं। इंफोसिस ने फिर से कैंपस और ऑफ-कैंपस दोनों तरह से फ्रेशर्स को हायर करना शुरू कर दिया है। इसी तरह एचसीएल टेक्नोलॉजी और विप्रो (Wipro) जैसी दूसरी बड़ी आईटी कंपनियां भी अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ा रही हैं।