Noida-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए अच्छी और बड़ी खबर
Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का तेजी से हो रहा है। इसी साल के आखिरी महीने तक एयरपोर्ट पर हवाई जहाज उड़ान भरना शुरू कर देंगे। इसके लिए तेजी से काम किया जा रहा है। एयरपोर्ट शुरू होने के लगभग 10 साल बाद इस इलाके में पूरी तरह से बदलाव आ जाएगा। वहीं ये इलाका दिल्ली (Delhi) से लगभग तीन गुना से ज्यादा बड़ा होगा। गौतमबुद्ध नगर के यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) क्षेत्र में लगभग 7 लाख लोगों को बहुत ही जल्द रोजगार मिलने की उम्मीद है। वहीं यमुना सिटी के आसपास रहने वाले क्षेत्रों के युवाओं को अच्छी नौकरी मिलेगी। नौकरी के लिए अब उन्हें दूसरे देश जाने की जरूरत नहीं होगी।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: गंगाजल आने की तारीख़ नोट कर लीजिए
7 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
नोएडा एयरपोर्ट के आसपास बड़ी-बड़ी कंपनियां शुरू आने लगी हैं। कुछ ही समय में इसका विस्तार काफी बड़ा होने वाला है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां लगभग 3000 से भी ज्यादा फैक्ट्री और कंपनी ग्रेटर नोएडा और नोएडा एयरपोर्ट के आसपास लगेंगी। इसको लेकर आवंटन का काम भी शुरू हो गया है। एक खबर के मुताबिक ग्रेटर नोएडा में 3,000 हजार कंपनियां और फैक्ट्रियां लगाई जाएंगी और उनके सुचारू रूप से चलने के बाद लगभग 7 लाख लोगों को आसानी से रोजगार मिल जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Noida Authority के अधिकारी ख़ौफ़ में क्यों हैं..वजह जानिए
और भी तेजी से होगा विकास कार्य
यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के मुताबिक प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं को सबसे ज्यादा नौकरियां देने का प्रावधान रखा जाएगा। अच्छे पढ़े-लिखे लोगों को अब विदेश जाकर नौकरी करने की आवश्यकता नहीं होगी। क्योंकि अब यहीं पर ही अच्छी सुविधा के साथ-साथ अच्छी सैलरी भी मिल जाएगी। इसके साथ ही आने वाले समय में विकास भी काफी तेजी से होगा। ग्रेटर नोएडा शहर की परिकल्पना को पूरी तरह से बदल देगा। यह नाजा अमेरिका और अन्य देश को सिटी की तरह दिखाई देगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा नोएडा एयरपोर्ट
आपको बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने के बाद यह देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट हो जाएगा। वहीं इसके साथ-साथ ही फिल्म सिटी का काम भी अब शुरू होने जा रहा है। फिल्म सिटी के खुलने के बाद से शहर में विकास की रफ्तार भी भी तेज हो जाएगी। नोएडा एयरपोर्ट बनने से सीएम योगी आदित्यनाथ का सपना भी पूरा होने की कगार पर पहुंच गया है।