Noida

Noida में न्यूज़ीलैंड-अफगानिस्तान मुकाबला..जानिए कैसे फ्री में देख सकेंगे मैच?

खेल ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida में होगा न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान का मैच, जानिए कैसे मिलेगी फ्री में एंट्री

Noida News: दिल्ली-NCR के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 9 से 13 सितंबर तक न्यूजीलैंड (New Zealand) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच (International Test Matches) का फ्री में लुफ्त उठा सकेंगे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान बोर्ड (Afghanistan Board) ने यह फैसला लिया है। काफी समय से शहर के क्रिकेट प्रेमी इंतजार में थे कि टिकट कब से मिलना शुरू होगा।

ये भी पढ़ेंः लीजिए..Delhi Metro में अब ये काम भी शुरू हो गया है..!

Pic Social media

लेकिन अब उन्हें पैसे खर्च करके टिकट लेने की कोई आवश्यकता नहीं है। स्टेडियम में 12 हजार दर्शक फ्री में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच को देख सकेंगे। 23 अगस्त को अफगानिस्तान की टीम शहर स्थित क्राउन प्लाजा होटल में पहुंच जाएगी। 23 को टीम आराम करेगी। अगले दिन यानी 24 और 25 अगस्त को टीम दोपहर एक बजे से चार बजे तक प्रैक्टिस करेगी। वहीं 31 अगस्त से दो सितंबर तक टीम रणजी टीम के साथ अभ्यास मैच खेलेगी। इसके बाद 5 सितंबर को न्यूजीलैंड शहर आएगी। 6 से 8 तक न्यूजीलैंड की टीम अभ्यास करेगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इस गेट से मिलेगी फ्री में एंट्री

अगर आपको भी फ्री में मैच देखना है तो आपको शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Shaheed Vijay Singh Pathik Sports Complex) के गेट नंबर तीन और चार पर जाना होगा। यहां से फ्री एंट्री मिलेगी। वहीं खिलाड़ियों और वीवीआइपी को गेट नंबर 2 से प्रवेश मिलेगा। फ्री में एंट्री होने के कारण प्रशासन की तरफ से विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। दोनों टीम में सलामी बल्लेबाजों का प्रर्दशन शहर के क्रिकेट प्रेमियों को देखने को मिलेगा।

ये भी पढे़ंः शहर में घर बनाने के लिए Modi Sarkar देगी 2.50 लाख की मदद..जानिए कैसे?

न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के सदस्य पहुंचे शहर

सोमवार को न्यूजीलैंड (New Zealand) बोर्ड के तीन सदस्य और अफगानिस्तान टीम के मैनेजर शहर पहुंचे हैं। दोनों बोर्ड के सदस्य क्राउन प्लाजा होटल में ठहरे हैं। बोर्ड सदस्य ने पूरे दिन आराम किया।
आज शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। इसके साथ ही जिलाधिकारी,पुलिस आयुक्त और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के साथ मीटिंग करेंगे। मीटिंग के बाद दोनों टीमों के सदस्य प्रेस वार्ता भी कर सकते हैं। अफगानिस्तान और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बीच समझौता ज्ञापन होगा।