Earthquake: भकूंप से कांपी धरती, घरों से बाहर निकले लोग
Earthquake: धरती के स्वर्ग कहने जाने वाले जम्मू -कश्मीर (Jammu-Kashmir) से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि जम्मू और कश्मीर में सुबह-सुबह भूकंप के लगातार दो झटके महसूस किए गए। भूकंप (Earthquake) इतना जोरदार था कि लोगों की नींद खुल गई और सहम उठे। वे सभी घरों से बाहर की ओर निकलते दिखे। फिलहाल, इस भूकंप में किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप (Earthquake) का पहला झटका सुबह 6 बजकर 16 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता 4.4 रही। वहीं, दूसरा झटका 6.45 बजे आया, जिसकी तीव्रता 4.9 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के बारामूला (Baramulla) में था।
ये भी पढ़ेंः TCS ने क्वालिफाइड CAs को ऑफर की इतनी सैलरी..सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल
जम्मू-कश्मीर के बालामूला, पूंछ और श्रीनगर समेत कश्मीर घाटी में भूकंप के झटके महसूस हुए। सुबह-सुबह आए इस भूकंप के कारण लोगों में दहशत का माहौल है। पाकिस्तान (Pakistan) में भी भूकंप आने की खबर सामने आ रही है। राहत की बात यह है कि अभी तक इस भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
12 जुलाई को भी आया था भूकंप
आपको बता दें कि इससे पहले 12 जुलाई को भी भारत और पाकिस्तान सीमा पर भूकंप के झटके महसूस हुए थे। तब कश्मीर के बारामुला के लोगों ने दोपहर करीब 12:26 बजे भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र सतह से 10 किलोमीटर नीचे रहा था।