Punjab

Punjab: हड़ताल पर नहीं जाएंगे तहसीलदार..कैबिनेट मंत्री जिम्पा के साथ बैठक के बाद फैसला

पंजाब
Spread the love

Punjab के तहसीलदार अब हड़ताल पर नहीं जाएंगे।

Punjab: पंजाब के तहसीलदार (Tehsildar) अब हड़ताल पर नहीं जाएंगे। यह फैसला रविवार को कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा (Minister Brahm Shankar Jimpa) और तहसीलदार यूनियन के नेताओं के बीच हुई बैठक में लिया गया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि तहसीलदारों की जायज मांगों को पूरा किया जाएगा। लेकिन सभी को नियमों का पालन करना होगा। पढ़िए पूरी खबरी…
ये भी पढ़ेः Punjab News: Haryana चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे CM Bhagwant Maan

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पंजाब के तहसीलदारों (Tehsildars) ने पहले फैसला किया था कि वे 19-21 अगस्त तक हड़ताल (Strike) पर रहेंगे। क्योंकि कई ऐसे मुद्दे हैं। जिन पर अभी तक सुनवाई नहीं हुई है। जैसे ही यह मामला सामने आया तो मंत्री ने रविवार को यूनियन नेताओं के साथ बैठक की। मंत्री ने कहा कि राजस्व विभाग सबसे महत्वपूर्ण है। ऐसे में हमारा प्रयास अधिकारियों की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना है।

ये भी पढ़ेः Punjab की Maan सरकार का बड़ा तोहफा..NOC हासिल करने के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान

मंत्री जिम्पा ने पत्र जारी करने में देरी की बात मानी

बता दें कि बैठक में मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा (Minister Brahm Shankar Jimpa) ने माना कि 16-17 तारीख को पंजाब रेवेन्यू ऑफिसर यूनियन (Punjab Revenue Officers Union) की मीटिंग हुई थी। इसमें कई फैसले लिए गए हैं। लेकिन ऑफिस से पत्र जारी करने में देरी हुई है। इस कारण कम्युनिकेशन गैप हो गया है। जल्द ही पत्र जारी कर दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि अफसरों की जो भी मांगें हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। अफसरों की सुरक्षा को प्राथमिकता के आधार पर तय किया जाएगा।