Olympic विजेताओं को CM Yogi की सौगात, ललित राजकुमार को मिलेंगे 1-1 करोड़
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अंबेडकरनगर (Ambedkar Nagar) और गाजीपुर (Ghazipur) दौरे पर पहुंचे। यहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिशन रोजगार के तहत 2500 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि यूपी में एक साथ 60 हजार से ज्यादा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती होगी। इसमें 20% बेटियां होंगी, जो सड़क पर शोहदों का इलाज करेंगी।
सीएम योगी (CM Yogi) ने अंबेडकरनगर में कहा कि यूपी में अब युवाओं को रोजगार मिलेगा। किसी भी बेईमान और भ्रष्टाचारी को युवाओं की भावनाओं के साथ खेलने नहीं दिया जाएगा। अयोध्या में हुए विकास का लाभ अंबेडकरनगर को भी मिल रहा है। दो एक्सप्रेस-वे अंबेडकरनगर से होकर गुजर रहे हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे। इन पर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा।
गाजीपुर में सीएम योगी ने कहा कि 1980 के बाद फिर से ओलिंपिक खिलाड़ी ललित उपाध्याय (Lalit Upadhyay), राजकुमार पाल (Rajkumar Pal) ने हॉकी टीम का परचम दुनियाभर में लहरा दिया है। यूपी के खिलाड़ियों पर नौकरियों की बौछार करेंगे। प्रदेश सरकार ललित उपाध्याय, राजकुमार पाल को 1-1 करोड़ देने का फैसला की है। भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी राजकुमार पाल सीधे डिप्टी एसपी बनाए जाएंगे।
अंबेडकरनगर अपराधी मुक्त-सीएम योगी
अंबेडकरनगर में युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 5 साल पहले यह जिला अपराधियों के नाम से जाना जाता था, लेकिन यहां से अपराधी अब समाप्त हो गए हैं। यहां अब विकास की बात हो रही है। प्रदेश सरकार जिले के कटेहरी में युवाओं के लिए खेल स्टेडियम का निर्माण कराएगी। इससे यहां के खिलाड़ियों को लाभ होगा।
5100 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को मिला टैबलेट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित रोजगार मेले का उद्घाटन किया। सीएम योगी ने विभिन्न योजनाओं में चयनित पात्रों को 211 करोड़ का लोन भी बांटा। 5100 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को टैबलेट बांटे गए। अम्बेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा में उपचुनाव होना है। इसलिए सीएम का दौरा काफी खास माना जा रहा है।
यूपी के सभी खिलाड़ियों को 10-10 लाख मिलेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजीपुर के मेघबरन सिंह स्टेडियम भी गए। उन्होंने कहा कि ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल ने हॉकी का फिर से गौरव दिलाया है। मैं प्रदेश सरकार और प्रदेश की जनता की तरफ से इनका अभिनंदन करता हूं। इन दोनों खिलाड़ियों ने ओलिंपिक में देश का गौरव बढ़ाया है।
सीएम ने ओलिंपिक में भाग लेने वाले यूपी के सभी खिलाड़ियों को 10-10 लाख रुपए देने की घोषणा की। राजधानी लखनऊ में ओलिंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा।
ओलंपिक खिलाड़ियों के परिजनों को किया गया सम्मानित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेघबरन सिंह स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के मंच से लोगों का अभिवादन किया। राजकुमार पाल और ललित उपाध्याय से मंच पर मुलाकात की। सीएम योगी ने ललित उपाध्याय और उनके माता-पिता को सम्मानित किया। राजकुमार पाल की मां और दोनों भाइयों को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।