Noida

Noida: महिला पत्रकार से बदसलूकी..24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida: महिला पत्रकार से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

Noida News: नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि महिला पत्रकार (Female Journalist) से बदसलूकी करने वाले दोनों आरोपी को नोएडा पुलिस (Noida Police) ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस के काम की तारीफ हो रही है। महिला पत्रकार से बदसलूकी करने वाला आरोपी शादीशुदा है, जो इस घटना को और भी गंभीर बनाता है। आरोपी ने नोएडा में कैब (Cab) का वेट कर रही महिला पत्रकार (Female Journalist) को छेड़ा था। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी मूल रूप से मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के रहने वाले हैं, लेकिन वर्तमान में अपने परिवारों के साथ नोएडा में रह रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः DDA Flats: दिल्ली में सिर्फ 11.50 लाख रुपये में DDA फ्लैट, ऐसे करें Apply

Pic Social media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पुलिस ने सीसीटीवी की सहायता से आरोपी को पकड़ा

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया के माध्यम से युवती पर अभद्र कमेंट करने की खबर मिली थी। जिसपर तुरंत पीड़िता से संपर्क कर थाना सेक्टर-20 में केस दर्ज किया गया। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। और 24 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अश्वत (25) और विपिन (27) के रूप में हुई है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी पुलिस ने बरामद की है। पुलिस ने बताया कि दोनों ही नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते है। दोनों ही शादीशुदा भी है।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली का नया हाईटेक T-1 Airport तैयार..जानिए क्या-क्या मिलेगी सहूलियतें?

जानिए पूरा मामला

आपको बता दें कि नोएडा (Noida) के सबसे बिजी और 24 घंटे चहल-पहल वाले सेक्टर 18 (Sector 18) में एक महिला पत्रकार (Female Journalist) से बाइक सवार लड़कों ने छेड़छाड़ की। महिला पत्रकार ने सोशल मीडिया के माध्यम से घटना के बारे में बताते हुए कहा है कि बीते रविवार को भी सेक्टर 18 में ही उसके साथ इस तरह की घटना हुई थी। घटना के बारे में बताते हुए हुए महिला पत्रकार ने कहा कि मैं डीएलएफ मॉल के पास कैब का इंतजार कर रही थी, उसी दौरान एक बाइक सवार ने इशारा किया पर मैं चौंकी नहीं, तब मुझे लगा कि वह मेरा कोई शायद जानने वाला होगा। लेकिन मैं गलत थी। उसने कहा चौंकिए मत, शांत हो जाइए। बाइक सवाल ने कहा मैंने आपको चलते देखा, आप मुझे अच्छी लगीं। तो मैंने सोचा रुककर बात कर लेनी चाहिए। क्या पता कोई चांस बन जाए। पत्रकार ने कहा कि वह वहां से चुपचाप चली गईं और अपने दोस्त को फोन करके कहा कि जब तक मेट्रो स्टेशन ना पहुंच जाऊं बात करते रहो। महिला पत्रकार ने आगे बताया कि एक महीने में वह तीन बार छेड़छाड़ की शिकार बनी।