Chandigarh

Chandigarh: स्वतंत्रता दिवस को लेकर Traffic Police की एडवाइजरी जारी

पंजाब
Spread the love

Chandigarh आने-जाने वाले ध्यान दें…कल बंद रहेंगी ये सड़कें

Chandigarh: चंडीगढ़ में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को लेकर ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी (Advisory) जारी की है। बता दें कि सेक्टर-17 स्थित परेड ग्राऊंड में होने वाले कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने कई जगह ट्रैफिक डायवर्ट (Traffic Diverts) किया है। परेड ग्राऊंड (Parade Ground) और आसपास के क्षेत्र में सुबह साढ़े 6 बजे के बाद कार्यक्रम समाप्त होने तक ट्रैफिक रूट में बदलाव रहेगा। वहीं, कुछ सड़कों को लोगों के लिए बंद रखा जाएगा। पढ़िए ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी…
ये भी पढ़ेः Punjab: नितिन गडकरी के पत्र का CM Maan ने दिया जवाब

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पुलिस ने ड्रोन (Drones) के जरिए सुरक्षा का जायजा लिया। सेक्टर-16/17/22/23 से सेक्टर- 22/ए गुरदयाल सिंह पेट्रोल पंप के समीप छोटे चौक, सेक्टर-16/17 डिवाइडिंग रोड से जन मार्ग सेक्टर- 16/17/22/23 चौक और सेक्टर-17 पुरानी कोर्ट से शिवालिक होटल तक सड़कें बंद रहेंगी। सेक्टर-17 परेड ग्राऊंड के लिए आई.एस. बी. टी. चौक से 17/18 लाइट प्वाइंट की तरफ से जाना होगा। सेक्टर-22ए में दुकानों के सामने पार्किंग की अनुमति नहीं होगी।

विशेष रूप से आमंत्रित लोग सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम चौक से होते हुए सेक्टर-22ए पार्किंग कर सकते हैं। सेक्टर-17/18 और अरोमा लाइट प्वाइंट, सेक्टर-18/19 से ट्रैफिक को आई.एस.बी.टी.-17 चौक की तरफ सुबह 9 से 10.30 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।

वाहन यहां करें पार्क

कार्यक्रम में आने वाले सेक्टर-22-बी, सर्कस ग्राऊंड, नीलम सिनेमा के निकट पार्किंग क्षेत्र और मल्टी स्टोरी पार्किंग में वाहन खड़े कर सकते हैं।

बसों का प्रवेश यहां से

पंजाब व अन्य जगह से आने वाली बसें सेक्टर- 22 स्थित बिजवाड़ा चौक से बस अड्डा, हिमालय मार्ग से होकर पिकाडली चौक से सेक्टर-22 गुरदयाल पेट्रोल पंप के पास छोटे चौक से बस स्टैंड में प्रवेश करेंगी।

ये भी पढ़ेः Punjab University: देश की टॉप 100 यूनिवर्सिटियों में पंजाब के 7 विश्वविद्यालय

एट होम कार्यक्रम को लेकर रूट प्लान

शाम 5 बजे पंजाब राजभवन में एट होम कार्यक्रम (At Home Program) आयोजित किया जाएगा। आम जनता को सलाह दी जाती है कि 15 अगस्त को पंजाब राजभवन के सामने से 4/5/8/9 चौक से किशनगढ़ मोड़ तक जाने से बचें, क्योंकि यह खंड एक-तरफा मार्ग में परिवर्तित हो जाएगा।

आमंत्रित लोगों से अनुरोध है कि से 5/6/7/8 चौक से, विशेष रूप से हीरा सिंह चौक के माध्यम से, पंजाब राजभवन की ओर जाएं। आमंत्रित लोगों को अपने वाहनों के सामने विंडशील्ड पर अपने निर्दिष्ट स्टिकर प्रदर्शित करें।