Noida

Noida से दिल्ली..इन गाड़ियों की वजह से लग रहा लंबा जाम

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida से दिल्ली..लग रहा है लंबा जाम, जानिए क्या है कारण

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली (Delhi) जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस परेड को लेकर राजधानी दिल्ली (Delhi) में मालवाहक वाहनों का एंट्री बंद है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने इसको लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी की है। इस वजह से कालिंदी कुंज और चिल्ला बॉर्डर पर दोपहर तक जाम की स्थिति रही। देर शाम तक वाहन रेंगते नजर आए। आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए आज रात से गुरुवार दोपहर तक दिल्ली में मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।
ये भी पढ़ेंः Noida: नैनीताल बैंक से 16 करोड़ उड़ाने वाला BJP का नेता!

Pic Social Media

दो-तीन किलोमीटर लंबा जाम

स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की फुल ड्रेस परेड (Full Dress Parade) की रिहर्सल की वजह से सोमवार की रात से ही दिल्ली में मालवाहक वाहनों का प्रवेश बंद हो गया है। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी कर कहा गया था कि वाहन नोएडा-दिल्ली बॉर्डर (Noida-Delhi Border) पर न आएं। वे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से होते हुए अपने गंतव्य तक जाएं। इसके बाद भी बड़ी संख्या में ऐसे वाहन बॉर्डर पर पहुंच गए। सड़क किनारे खड़े होने से दूसरे वाहनों के लिए समस्या बन गए। ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे वाहनों को बॉर्डर से वापस भेज दिया। इससे कालिंदी कुंज और चिल्ला बॉर्डर पर जाम जैसी समस्या देखने को मिली। सुबह के समय लोगों को दो-तीन किलोमीटर लंबे जाम में फंसना पड़ा।

ये भी पढ़ेंः Noida: Jewar Airport को लेकर बड़ा अपडेट..24 घंटे मिलेगी बिजली

जानिए कब से कर सकेंगे दिल्ली में प्रवेश

ट्रफिक पुलिस के अनुसार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए एक बार फिर 14 अगस्त की रात से मालवाहक वाहनों को दिल्ली में प्रवेश नहीं मिलेगा। ये वाहन गुरुवार दोपहर के बाद ही नोएडा से दिल्ली में प्रवेश पाएंगे। ऐसे वाहनों को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते निकाला जाएगा। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर से जाने के लिए वाहन चालक परी चौक, पी-3, कासना, सिरसा होते हुए जा सकते हैं। यातायात संबंधी किसी भी तरह की समस्या होने पर वाहन चालक 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी

चिल्ला रेड लाइट (बार्डर) से राजधानी दिल्ली में प्रवेश कर किसी दूसरी जगह जाने वाले वाहन चिल्ला रेडलाइट से यूटर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे।
डीएनडी (बार्डर) से दिल्ली में आकर किसी अन्य जगह जाने वाली गाड़ियां डीएनडी टोन प्लाजा से यूटर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की तरफ जाएंगे।
यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन जीरो प्वाइंट से परी चौक, पी -3, कासना, सिरसा से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की तरफ जा सकेंगे।
कालिंदी कुंज यमुना (बार्डर) से दिल्ली में प्रवेश कर कहीं और जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट लें। जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने गन्तव्य की तरफ जा सकेंगे।
परीचौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली में जाने वाले वाहन परीचौक से पी-3, कासना, सिरसा से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकते हैं।