Vinesh Phogat

एकेडमी के लिए Vinesh Phogat को 11 लाख कैश..2 एकड़ जमीन देने का ऐलान

हरियाणा
Spread the love

देश की पहलवान Vinesh Phogat को हरियाणा के युवाओं ने बड़ा तोहफा दिया है।

Vinesh Phogat: देश की पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को हरियाणा के युवाओं ने बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि पानीपत के अजय पहलवान ग्रुप (Ajay Pahalwan Group) से जुड़े युवकों ने 11 लाख कैश और 2 एकड़ जमीन देने का ऐलान किया है। युवाओं ने समालखा कस्बे के आट्‌टा गांव में विनेश की कुश्ती एकेडमी (Wrestling Academy) खोलने का प्रस्ताव रखा है। वहीं हरियाणा (Haryana) के युवकों का कहना है कि विनेश इस एकेडमी में बच्चों को शोषणमुक्त अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बना सकती है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Haryana में ‘गुड मॉर्निंग’ नहीं, ‘जयहिंद’ बोलेंगे बच्चे

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) पेरिस ओलंपिक में फाइनल मैच से पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा मिलने पर डिसक्वालीफाई कर दी गई थीं। इसके खिलाफ विनेश ने खेल कोर्ट यानी कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में याचिका लगाकर सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की है।

‘मान-सम्मान देकर उनके दुख को दूर करना चाहिए’

हरियाणा के युवकों देश की बेटी विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को 11 लाख रुपये कैश और 2 एकड़ जमीन देने का ऐलान कर देश का दिल जीत लिया है। समालखा की पंचवटी कॉलोनी के रहने वाले अजय ने बताया कि वह मूल रूप से देहरा गांव का रहने वाला है। जब से उन्होंने विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने की खबर सुनी है, तब से वे बहुत दुखी हैं। उन्होंने जंतर-मंतर पर भी विनेश का साथ दिया था।

पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics) में भगवान को बेशक मेडल मंजूर नहीं है, लेकिन देश विनेश के साथ है। विनेश का दिल टूट रहा है। पूरे देश को विनेश के मान-सम्मान करके इस दुख की घड़ी में उसका साथ देना चाहिए। विनेश को परेशान देखकर हमारे मन में आई कि हम किस तरह उसका साथ दे सकते हैं।

Pic Social Media

इसलिए हम सभी युवा एक हुए और विनेश के नाम 11 लाख रुपए कैश इकट्‌ठा किया। साथ एकेडमी के लिए 2 एकड़ जमीन देने का भी ऐलान किया। सरकार ने सुशील पहलवान के नाम जमीन दी थी। इसी तर्ज पर हमने जमीन देने का प्रस्ताव रखा है।

जमीन देने वाले कुनाल (Kunal) ने कहा कि हाल ही में उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है। वह चाहते हैं कि उनकी बेटी आगे चलकर एक एथलीट बने। वह भी खेल की दुनिया में देश का नाम रौशन करे। विनेश के साथ पहले देश में शोषण हुआ अब यह लड़ाई पेरिस ओलंपिक तक पहुंच गई है। इन सबको देखते हुए परिवार से सलाह लेकर मैंने विनेश को जमीन देने का ऐलान किया है। विनेश जब कहेंगी तब हम अपनी दो एकड़ जमीन उनके नाम कर देंगे।

ये भी पढ़ेः Vinesh Phogat का चौंकाने वाला फ़ैसला..फैन्स मायूस

Pic Social Media n

कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर चुकी विनेश फोगाट

पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में फाइनल मुकाबले से पहले डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान भी कर दिया था। उनकी संन्यास वाली पोस्ट बहुत ही भावुक थी। उन्होंने अपने संन्यास पोस्ट में लिख था- मां कुश्ती मुझसे जीत गई और मैं हार गई। मुझे माफ कर देना। मेरी हिम्मत अब टूट चुकी है। अब मेरे अंदर इससे ज्यादा ताकत नहीं बची है। 2001 से लेकर 2024 के लिए मैं आप सभी की ऋणी रहूंगी। मुझे माफ कर दीजिए।