TOP 10 College in India

TOP 10 College in India: NIRF Ranking 2024 के टॉप 10 कॉलेजों की लिस्ट पढ़िए

Trending एजुकेशन
Spread the love

देशभर के कॉलेजों की रैंकिंग में दिल्ली का जलवा बरकरार है।

TOP 10 College in India: देशभर के कॉलेजों की रैंकिंग में दिल्ली (Delhi) का जलवा बरकरार है। नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने सोमवार को कॉलेजों (Colleges) की रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में टॉप-10 में 6 कॉलेज दिल्ली के हैं। वहीं, अगर हम टॉप-3 की बात करें तो इसमें तीनों कॉलेज भी दिल्ली के हैं। पढ़िए टॉप 10 कॉलेजों की लिस्ट…
ये भी पढ़ेः IIM को टक्कर दे रहा भोपाल का ये कॉलेज..मिल रहा लाखों का पैकेज

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

TOP 10 College in India: एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF Ranking) 2024 में दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज को देश का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज घोषित किया गया है। इसके बाद मिरांडा हाउस कॉलेज और सेंट स्टीफंस कॉलेज हैं, जिन्होंने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। रैंकिंग में शामिल तीनों कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के हैं।

TOP 10 College in India: पिछले साल की भांति इस साल भी देश की टॉप 10 कॉलेज की रैंकिंग में दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) का दबदबा रहा। अगर दूसरी भाषा में कहें तो बेस्ट कॉलेज कैटेगरी में दिल्ली विश्वविद्यालय की दबदबे की लेग्सी (Legecy) कायम रही। आप नीचे टॉप 10 की लिस्ट देख सकते हैं।

टॉप 10 कॉलेजों की लिस्ट पढ़िए

1- हिंदू कॉलेज, दिल्ली

2- मिरांडा हाउस, दिल्ली

3- सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली

4- रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सेंटेनरी कॉलेज, कोलकाता

5- आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली

6- सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता

7- पीएसजीआर कृष्णम्मल महिला कॉलेज, कोयंबटूर

8- लोयोला कॉलेज, चेन्नई

9- किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली

10-लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन, दिल्ली

ये भी पढ़ेः Career Option After 12th: आर्ट्स से 12वीं के बाद 10 टॉप करियर ऑप्शन

TOP 10 College in India: रैंकिंग फ्रेमवर्क, शिक्षण, सीखने और संसाधनों, रिसर्च, UG परिणाम, आउटरीच और समावेशिता और धारणा के मापदंडों के 5 व्यापक सामान्य समूहों पर संस्थानों का मूल्यांकन करता है। इन पांच व्यापक मापदंडों के हर ग्रुप के लिए निर्धारित अंकों के कुल योग के आधार पर रैंक तय की जाती है।

इस साल 16 कैटेगरी में जारी की गई रैंकिंग

TOP 10 College in India: इस साल की एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF Ranking) में उच्च शिक्षण संस्थानों को 16 श्रेणियों में सूचीबद्ध किया गया है, जिसमें समग्र, विश्वविद्यालय, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, कानून, वास्तुकला, कॉलेज, अनुसंधान संस्थान, फार्मेसी, दंत चिकित्सा, कृषि और संबद्ध क्षेत्र, राज्य वित्त पोषित सरकारी विश्वविद्यालय, कौशल विश्वविद्यालय, मुक्त विश्वविद्यालय और नवाचार शामिल हैं। पिछले साल एनआईआरएफ में 5,543 उच्च शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया था।