CM Maan की इस इलाके में रिहायश बदलने की योजना
Punjab: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) जालंधर में अपना घर शिफ्ट करेंगे। सीएम मान अपना जालंधर (Jalandhar) वाला रिहायश बदलने की योजना बना रहे हैं। वह अब शहर के बीच स्थित पुरानी बारादरी इलाके में शिफ्ट होने के बारे में सोच रहे हैं। बता दें कि पहले यह घर जालंधर की डिविजनल कमिश्नर गुरप्रीत कौर सपरा (Gurpreet Kaur Sapra) को अलॉट किया गया था, जिनका पिछले हफ्ते तबादला हो गया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: युवाओं को खेलों से जोड़ने में अहम भूमिका निभा रही CM Maan की सरकार
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री दफ्तर द्वारा इस घर के बुनियादी ढांचे में बदलाव को लेकर लोक निर्माण विभाग, पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड और जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग को मंजूरी भी दे दी है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा टीम ने लगभग 4-5 एकड़ में फैले इस घर में पेरिफेरल दीवारों, वेटिंग हॉल, शेड, अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी और पार्किंग स्थानों आदि के लिए प्रस्ताव दिया गया है।
ये भी पढ़ेः Punjab : पंचायत चुनाव को लेकर पंजाब की Maan Sarkar ले सकती है बड़ा फ़ैसला
गौरतलब है कि जालंधर उपचुनाव (Jalandhar By-Election) से पहले शहर में एक कोठी किराए पर ली थी। यहां से ही आम चुनाव का नेतृत्व करते हुए पार्टी को बड़ी जीत दिलाई थी। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने जनता से वादा किया था कि वह चुनाव के बाद भी जालंधर रहेंगे और हर हफ्ते यहां आकर लोगों के काम करवाया करेंगे। उन्होंने कहा था कि माझा और दोआबा के लोगों को अब चंडीगढ़ आने की जरूरत नहीं होगी और उनके काम जालंधर से ही हो जाया करेंगे।