Noida अथॉरिटी में काम करने वाले Engineer के थे दोनों बेटे, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के palm olympia में रहते थे
दर्दनाक ख़बर नोएडा से आ रही है। जहां सोमवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे ने नोएडा प्राधिकरण के इंजीनियर (Engineer) के घर मातम ला दिया। मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में नोएडा प्राधिकरण में तैनात जूनियर इंजीनियर के दो बेटों समेत तीन की मौत हो गई। नोएडा – ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे(Noida-Greater Noida Expressway) सेक्टर 126 के पास एक कार यूनीपोल से टकरा गई।
ये भी पढ़ें: Greater Noida में फ्लैट की रजिस्ट्री का रास्ता साफ!..पढ़िए अच्छी ख़बर
कैसे हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक हादसा सोमवार सुबह लगभग 7:30 बजे कोतवाली-126 क्षेत्र के अंतर्गत मयूर चौराहे के सामने हुआ। एक टाटा टियागो कार (नंबर UP16 DN 9881) अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे के किनारे खड़े एक पोल से टकरा गई। इस हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों लोगों को मृत घोषित कर दिया।मृतकों की पहचान ईशान और आर्यन के रूप में हुई है, जो नोएडा एक्सटेंशन के पाम ओलंपिया( Palm Olympia) के निवासी थे। दोनों नोएडा प्राधिकरण के विद्युत यांत्रिक विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर सुनील कश्यप के पुत्र थे। तीसरे युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है। साथ ही डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।