Punjab

Punjab: DAP सैंपल फेल को लेकर CM Maan सख्त..अधिकारियों को दिए निर्देश

पंजाब
Spread the love

Punjab के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने को कहा है।

Punjab: पंजाब में डीएपी खाद (DAP Fertilizer) के सैंपल फेल होने के मामले में सीएम मान बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने को हरी झंडी दे दी है। उन्होंने कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Gurmeet Singh Khuddian) को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने को कहा है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः CM Maan की ओर से ‘हर शुक्रवार, डेंगू पर वार’ अभियान की शुरुआत

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मिली जानकारी के मुताबिक खाद सप्लाई करने वाली कंपनियों के लाइसेंस पहले ही रद्द किए जा चुके हैं। यह कार्रवाई इसलिए भी अहम है क्योंकि आने वाले महीनों में पंचायत चुनाव भी होने हैं। इसी बहाने सरकार किसानों से सीधा जुड़ना चाहती है।

पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार ने भी दी जानकारी

मुख्यमंत्री कार्यालय से यह फाइल मिलने के बाद कृषि विभाग भी सक्रिय हो गया है। कृषि मंत्री ने इस मामले में कार्रवाई के लिए एडवोकेट जनरल और कानूनी विशेषज्ञों से राय ली है। विभाग के अधिकारियों की मानें तो भारत सरकार के उर्वरक नियंत्रण आदेश के अनुसार कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पंजाब सरकार ने डीएपी खाद के सैंपल फेल होने के मामले में केंद्र सरकार को जानकारी दे दी है।

विधानसभा समिति ने रिपोर्ट की तलब

लोकसभा चुनाव के दौरान मार्कफेड ने 2 कंपनियों के माध्यम से ग्रामीण सहकारी समितियों को डीएपी खाद की आपूर्ति की थी। इसके 60 प्रतिशत नमूने फेल हो गए। इसके बाद कंपनी की आपूर्ति रोक दी गई। लेकिन विधानसभा समिति ने भी इस मामले में रिपोर्ट तलब की है।

ये भी पढ़ेः मंत्री बलकार सिंह की सभी जिलों के म्युनिसिपल कमिश्नरों-अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नरों के साथ मीटिंग

खाद की सप्लाई कैसे हुई?

बता दें कि मार्च और अप्रैल में पंजाब को 22 हजार मीट्रिक टन डीएपी आवंटित किया गया था। लेकिन उस बैच के 60 प्रतिशत सैंपल फेल हो गए। जुलाई 2023 में आवंटित 65 हजार मीट्रिक टन के मुकाबले जुलाई में सिर्फ 22 हजार मीट्रिक टन खाद ही पंजाब पहुंची। वहीं अगस्त के लिए 1.05 लाख मीट्रिक टन खाद आवंटित की गई जबकि पिछले साल 2 लाख मीट्रिक टन खाद आवंटित की गई थी।