Noida की इस सोसायटी चली रही थी Rave Party जब पहुंची पुलिस तो….
Noida News: नोएडा की एक पॉश सोसाइटी (Posh Society) से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा रेव पार्टी (Rave Party) को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार मामला नोएडा की पॉश सोसायटी सुपरनोवा (Supernova Society) का है। पुलिस ने सोसायटी में रहने वाले निवासियों की शिकायत पर सुपरनोवा के 19वें फ्लोर के एक फ्लैट में छापा मारा तो सब हैरान रह गए। फ्लैट में युवाओं की रेव पार्टी (Rave Party) चल रही थी। इस पार्टी में सबसे कम उम्र के युवा मस्ती कर रहे थे, जिनमें ज्यादातर छात्र-छात्राएं हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida के DPS School में लंच पर बवाल..पढ़िए पूरा मामला
कौन किया था पार्टी आर्गनाइज
आपको बता दें कि व्हाट्सएप मैसेज (WhatsApp message) से पार्टी में एंट्री मिलती थी। सिंगल और कपल के लिए एंट्री का रेट भी अलग अलग तय था। आने के बाद ये फुल मस्ती की गारंटी लेते थे। यहां नशे के साथ ही अश्लील डांस और गाने बजते थे। पुलिस ने जानकारी दी कि व्हाट्सएप पर मैसेज के माध्यम से सभी को बुलाया जाता था। एक शख्स के लिए 500 रुपये और कपल के लिए 800 रुपये एंट्री फीस लगती थी। पुलिस मैसेज के आधार पर जांच कर रही है कि इसे किसने भेजा।
ये भी पढे़ंः Noida के DND पर जल्द मिलेगी जाम से मुक्ति..शुरू होगा ये काम
नशेबाजी और अश्लीलता देख सब हैरान
सुपरनोवा सोसायटी के लोगों ने शोरशराबे और तेज आवाज गाने की शिकायत पुलिस से की। लोग इसे युवाओं की मस्ती की सामान्य पार्टी समझ रहे थे, जहां खाना-पीना और मस्ती हो रही होगी। पुलिस ने दरवाजा खुलवाने के बाद देखा कि यहां नशेबाजी के साथ ही साथ अश्लीलता हो रही थी। हैरानी बात थी कि ज्यादातर की उम्र काफी कम है और ये छात्र-छात्राएं हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
हुक्का और शराब की बोतलें भी मिलीं
सुपरनोवा सोसाइटी में पुलिस के पहुंचते ही भगदड़ मच गई। युवा भागने लगे लेकिन पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। फ्लैट से पुलिस ने शराब की बोतलें और हुक्का भी बरामद किया। पुलिस ने कहा कि पार्टी में शामिल लड़के-लड़कियों से पूछताछ जारी है। इस मामले में 5 आरोपी समेत 35 लोगों पर FIR दर्ज की गई है।
ADCP मनीष मिश्र ने कहा कि यहां गैदरिंग काफी ज्यादा थी। किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में सामने आया कि इन लोगों ने आपस में मिलकर पार्टी को आर्गनाइज की थी।