Greater Noida West में हाथ में ही फट गई मोबाइल बैटरी
Greater Noida West: अगर आप भी ज्यादा समय तक मोबाइल फोन (Mobile Phone) यूज करते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आजकल सभी के हाथों में स्मार्टफोन (Smartphone) होता ही है और वो इसका खूब यूज भी करते हैं। मोबाइल फोन लोगों की जरूरत के साथ साथ मनोरजन का भी साधन बन गया है। लेकिन इसका इस्तमाल लोग अंधाधुंध कर रहे है। जो शरीर के लिए कितना घातक हो सकता है इसका आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। मोबाइल फोन से जुड़ी ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) से बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। जहां मोबाइल की बैटरी (Battery) फटने से 16 वर्ष के बच्चे का हाथ बुरी तरह से झुलस गया। घटना के बाद परिजन बच्चे को अस्पताल ले गए जहां से उसकी उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
ये भी पढे़ंः Noida-Greater Noida में जादू-टोना गैंग से सावधान!
जानिए कैसे हुई घटना
प्राप्त जानकरी के अनुसार ला-रेजीडेंसिया सोसाइटी (La-Residencia Society) रंजीत वर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी रुपम वर्मा ने जानकारी दी कि उनके पास एमआई कंपनी का मोबाइल है। दो दिन पहले उसकी बैटरी खराब हो गई। फोन बंद हो गया था। सोमवार को वो सोसायटी के सामने की मार्केट में स्थित एक दुकान पर फोन को दिखाने गई थी। वहां दुकानदार ने बैटरी को खराब बताया और मोबाइल में नई बैटरी लगाई। इसके साथ ही पुरानी बैटरी भी वापस लौटा दी। उसके बाद घर आ गए। उन्होंने बताया कि उनका 16 साल का बेटा बेड पर बैठा हुआ था। वहां से वो बैटरी को डस्टबीन में डालने को उठा तो अचानक बैटरी ब्लास्ट हो गई।
ये भी पढ़ेंः Noida: Gaur की इस सोसायटी में सुसाइड या मर्डर!
ब्लास्ट से कपड़े में लगी आग
ब्लास्ट इतना भयंकर था कि उसमें से तेज आवाज के साथ लपटें निकली। जिसमें बेटे का हाथ झुलस गया। साथ ही बच्चे के पहने कपड़ों ने भी आग पकड़ ली। किसी तरह आग को बुझाई। इस हादसे में बेटे का हाथ बुरी तरह झुलस गया। हथेली इस तरह जल चुकी थी की खाल बाहर निकल आयी। उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया। जहां उसका इलाज हुआ।