Punjab

Punjab में 264 मेगावाट सामर्थ्य वाले 66 Solar Power Plant स्थापित करने पर विचार

पंजाब
Spread the love

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा और हरभजन सिंह ईटी.ओ. ने गौरवमय ग्रीन ऊर्जा प्रोजेक्ट बारे किया विचार-विमर्श

इस प्रोजेक्ट से सालाना लगभग 390 एम.यू. बिजली पैदा होने की संभावना

Punjab में 1056 करोड़ रुपए का निवेश आने की उम्मीद: नई और नवीनीकरण ऊर्जा स्रोत मंत्री

Punjab: पंजाब के नयी और नवीनीकरण ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि रिवायती ईधन पर निर्भरता और बिजली सब्सिडी के बोझ को कम करने के इलावा पंजाब को साफ़-सुथरी ऊर्जा के उत्पादन में अग्रणी सूबा बनाने के लिए राज्य सरकार 4 मेगावाट की सामर्थ्य वाले 66 सौर ऊर्जा प्लांट (कुल 264 मेगावाट सामर्थ्य) स्थापित करने पर विचार कर रही है।
ये भी पढ़ेः Punjab में सितंबर में होंगे पंचायत चुनाव..मान सरकार ने दी जानकारी

मंत्री अमन अरोड़ा, जिनके साथ बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ भी मौजूद थे, ने नयी और नवीनीकरण ऊर्जा स्रोत और बिजली विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता करते इस गौरवमय प्रोजेक्ट के बारे में विचार-विमर्श किया।

मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि इस इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर सालाना लगभग 390 मिलियन यूनिट बिजली पैदा होने की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत फीडर स्तरीय सोलराईज़ेशन को लागू करने के साथ करीब 136 करोड़ रुपए की सालाना बचत होने का अनुमान है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

उन्होंने बताया कि यह कदम राज्य में लगभग 1,056 करोड़ रुपए का निवेश लाएगा, जिससे ग़ैर-रिवायती ऊर्जा क्षेत्र में कौशल एंव अपने हुनर को निखारने में लगे व्यक्तियों के लिए रोज़गार के अवसर पैदा होंगे। इसके साथ कृषि उत्पादन बढ़ने के साथ-साथ राज्य की ग्रामीण आर्थिकता को भी बढावा मिलेगा।

ये भी पढ़ेः बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया पहले से ज्यादा सरल होगी: Dr Baljit Kaur

इस मीटिंग में पंजाब विकास आयोग के वाइस-चेयरपर्सन सीमा बांसल, सचिव बिजली विभाग राहुल तिवारी, सचिव नयी और नवीनीकरण ऊर्जा स्रोत विभाग रवि भगत, पावरकाम के चेयरमैन-कम- मैनेजिंग डायरेक्टर इंजीनियर बलदेव सिंह सरां, पंजाब विकास कमिश्न के मेंबर शौकत रोय, डायरेक्टर पेडा एम. पी. सिंह और दोनों विभागों के अन्य सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे।