PSPCL Recruitment 2024: पंजाब बिजली विभाग में सरकारी नौकरी का अच्छा मौका है।
PSPCL Recruitment 2024: पंजाब बिजली विभाग में सरकारी नौकरी (Government Job) का अच्छा मौका है। पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Punjab State Power Corporation Limited) की तरफ से असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्तियां जारी हैं। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 40 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी (Vacancy) के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द बंद होने वाली है। ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक इसके लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं वो जल्द से जल्द अप्लाई कर लें। जानिए कैसे करें आवेदन…
ये भी पढ़ेः CM Maan की ओर से पौधारोपण अभियान को जन आंदोलन बनाने का आह्वान
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) की तरफ से निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जुलाई 2024 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए 8 अगस्त 2024 तक का ही समय दिया गया है। वहीं, फीस जमा करने की आखिरी तारीख 12 अगस्त 2024 है। इसमें जो आवेदन करना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
आवेदन फीस
पंजाब (Punjab) में निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया फीस जमा करने के बाद ही पूरी मानी जाएगी। इसमें सभी कैंडिडेट्स को लिए फीस 2360 रुपये है। वहीं, दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवार 1652 रुपये में आवेदन कर सकते हैं। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में ही किया जा सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
योग्यता और सैलरी
पंजाब में असिस्टेंट इंजीनियर (Assistant Engineer) के पद पर निकली इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित ट्रेंड में इजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। बीएससी इंजीनियरिंग की योग्यता रखने वाले भी आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी में सेलेक्ट होने पर पे लेवल 7 के तहत सैलरी मिलेगी। इसमें सैलरी 47,600 रुपये होगी। इसके अलावा भत्तों का लाभ भी मिलेगा।
ये भी पढ़ेः Punjab: शिकायत निवारण रैंकिंग में पंजाब देशभर में अग्रणी
ऐसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- pspcl.in पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर New Vacancies के लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर Recruitment for the Post of Assistant Engineer/OT (Electrical) के लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
- आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।