Punjab में 28 IPS-PPS अधिकारियों का हुआ तबादला
Punjab News: पंजाब (Punjab) से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पंजाब पुलिस विभाग (Punjab Police Department) में बड़ा फेरबदल हुआ है। पंजाब सरकार की तरफ से 28 आईपीएस/पीपीएस (28 IPS-PPS ) अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। हरकमलप्रीत सिंह खख जालंधर के नए SSP नियुक्त किए गए हैं। वहीं, नवीन सिंगला (Naveen Singla) को जालंधर (Jalandhar) का नया डीआईजी (DIG) बनाया गया है। पंजाब के कुल 14 जिलों के SSP बदले गए हैं। 24 आईपीएस 4 पीपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। अमृतसर रूरल, मोहाली, जालंधर रूरल, बठिंडा, मानसा, मोगा, तरनतारन, खन्ना, मुक्तसर, फाजिल्का, पटियाला के एसएसपी का ट्रांसफर हुआ है।
ये भी पढे़ंः Paris Olympic: खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिए पेरिस जाना चाहते थे CM मान..केंद्र ने नहीं दी मंजूरी
जानिए किसको कहां की मिली जिम्मेदारी
इस तबादले में चरणजीत सिंह को अमृतसर रूरल एसएसपी बनाया गया है। भागीरथ सिंह मीणा को मानसा एसएसपी, गगन अजित सिंह को मलेरकोटला एसएसपी, दीपक पारिक को मोहाली एसएसपी, अंकुर गुप्ता मोगा एसएसपी, अश्वनी गोत्याल को खन्ना एसएसपी, सुहैल कासिम को बटाला एसएसपी, नानक सिंह को पटियाला एसएसपी, अमनीत कौंडल को बठिंडा एसएसपी, तुषार गुप्ता को मुक्तसर एसएसपी, हरकमलप्रीत सिंह को जालंधर रूरल एसएसपी, गौरव तुरा को तरनतारन एसएसपी और वरिंदर सिंह बराड़ को फाजिल्का एसएसपी, प्रज्ञा जैन को फरीदकोट एसएसपी बनाया गया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बता दें कि पंजाब में इससे पहले मार्च में भगवंत मान सरकार की ओर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ था। दो आईएएस और 13 पीसीएस अधिकारियों तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया था। 15 मार्च को जारी किए गए आदेश के मुताबिक, राजस्व और पुनर्वास सचिव के रूप में आईएएस अधिकारी अर्शदीप सिंह ठिंड को नियुकत किया गया था। वहीं, हरबीर सिंह को पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन विभाग का विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई थी।
ये भी पढ़ेंः CM Maan द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत के लिए भारतीय हॉकी टीम को बधाई
बात करें पीसीएस अधिकारियों (PCS Officers) की तो बठिंडा में लतीफ अहमद को अतिरिक्त उपायुक्त (सामान्य) के की जिम्मेदारी दी गई थी। सुखप्रीत सिंह सिद्धू को एडीसी (ग्रामीण विकास) मुक्तसर ट्रांसफर किया गया था। फरीदकोट में एडीसी के पद पर जगजीत सिंह को नियुक्त किया गया था। इसके साथ ही राकेश कुमार पोपली को एडीसी (सामान्य), फाजिल्का का पदभार दिया गया। वहीं, पीसीएस अधिकारी राजपाल सिंह, हरकीरत कौर, अमित सरीन और चरणदीप सिंह का भी तबादला किया गया था. दिसंबर 2023 में 4 आईएएस और 44 पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए थे।