4 August Ka Rashifal में हरियाली अमावस्या पर पुष्य नक्षत्र में सिद्धि योग का संयोग बना है।
4 August Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP
आज आपका राशिफल कैसा होगा। किस राशि के जातकों को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेः Vastu Tips: आज ही घर के मंदिर में रख दें ये चीज..तुरंत खुलेगा भाग्य !
मेष राशि (Aries) मेष राशि के लोगों के लिए करियर के मामले में लाभ के योग हैं और आपका दिन आर्थिक मामलों में संपन्नता से भरा होगा। आपके खानदान का गौरव बढ़ेगा। आपकी निर्णय लेने की क्षमता से भी आपको लाभ होगा। आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी और आनंद में वृद्धि होगी। आपकी रुचि जप-तप में रहेगी और सामाजिक व धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। शाम के वक्त आपकी सेहत में गिरावट आ सकती है।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए सुखमय परिणाम लेकर आएगा। सरकारी नौकरी में आपको सचेत रहने की आवश्यकता है। सामाजिक कार्यक्रमों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई को लेकर ओवर कॉन्फिडेंट होने के कारण किसी परीक्षा में समस्या में आ सकते हैं। आपको किसी के कहने में आकर निर्णय लेने से बचना होगा। परिवार के सदस्यों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपको अपने मन में कोई ऐसी बात नहीं रखनी है, जिससे की आपका कोई लड़ाई झगड़ा उत्पन्न हो।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि के लोगों के दिन अधिक अनुकूल नहीं है और आपका कुछ मामलों में फालतू खर्च आज हो सकता है। त्वरित निर्णय न ले पाने के कारण कार्यों में बाधा आ सकती है और आप पिछड़ सकते हैं। यदि आप नौकरी करते हैं तो अधिकारियों की कृपा से अधिकारों में वृद्धि हो सकती है। रात का समय गाने बजाने और मौज मस्ती में व्यतीत होगा और परिवार के साथ आनंद में वक्त बीतेगा।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपके इनकम के सोर्स बढ़ेंगे और आपको किसी को धन उधार देने से बचना होगा। विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होंगी। परिवार के किसी सदस्य से यदि कोई अनबन चल रही थी, तो वह दूर हो सकती है। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। आपको अपनी सोच में सकारात्मकता बनाए रखनी होगी। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहना होगा।
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि के लोगों के लिए दिन लाभ से भरा होगा। यदि आप व्यापारी हैं तो आपके व्यापार में कुछ नए परिवर्तन होंगे। नौकरीपेशा है तो आपके अधिकार बढ़ेंगे, जिससे आपको आर्थिक लाभ व सम्मान मिलेगा। परिवार की तरफ से भी शुभ समाचार मिलेगा। शाम से लेकर रात तक आप सामाजिक कार्य तथा भोग विलास में लगे रहेंगे। क्षमता से अधिक धन प्राप्त होने के कारण आप में अभिमान भर जाएगा।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए मन की इच्छा की पूर्ति के लिए रहेगा। धार्मिक कार्यक्रमों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। व्यापार कर रहे लोगों को अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। यदि आपने किसी निवेश को किया था, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको किसी पारिवारिक समस्या को लेकर वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करनी होगी, नहीं तो रक्त संबंधी रिश्तों में दूरियां आने की संभावना है। आपकी माताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या परेशान कर सकती है।
तुला राशि (Libra) तुला राशि के लोगों को करियर के मामले में लाभ होगा। आपको कोई नुकसान होने की आशंका है। अकस्मात् कोई राजकीय दण्ड भी प्राप्त हो सकता है। इसलिए जोखिम के काम से दूर रहें। शाम से लेकर रात तक भी छोटे-मोटे कष्ट व मानहानि की आशंका बनी रहेगी। शारीरिक परेशानी बढ़ सकती है। आपको नुकसान हो सकता है और आपके सम्मान को ठेस पहुंच सकती है।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन व्यवसाय के मामले में अच्छा रहने वाला है। आप अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके काफी कुछ पा सकते हैं। आपके मित्र को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आप अपने कामों को छोड़कर दूसरों के कामों मे लगेंगे, जो आपको समस्या देंगे। आपको अपनी इनकम के सोर्सो पर पूरा ध्यान देना होगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकेगी। विद्यार्थी पूरी मेहनत करके पढ़ाई लिखाई की सीढ़ी चढ़ेंगे।
ये भी पढ़ेः Vastu Tips: पति-पत्नी के रिश्ते में आएगी मिठास..फौलो करने होंगे ये वास्तु टिप्स
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि के लोगों को करियर के मामले में लाभ होगा। इस समय में आध्यात्म से तत्व ज्ञान की प्राप्ति होगी। आपकी बुद्धि विवेक से नए ज्ञान में वृद्धि होगी। रुके हुए धन की प्राप्ति होगी। सायंकाल में अकस्मात् संतान कष्ट होने का योग है। विश्वास प्राप्त व्यक्ति एवं नौकर चाकर विश्वासघात करने का प्रयास करेंगे सावधान रहें। आपके धन में वृद्धि होगी और लाभ होगा।
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए कुछ नए कामों को करने के लिए रहेगा। व्यवसाय कर रहे लोग अपने कामों में कोई बदलाव करेंगे, जो उनके लिए अच्छी रहेंगी। नौकरी में कार्यरत लोग पुरानी नौकरी को छोड़कर किसी दूसरी को ज्वाइन कर सकते हैं, जिसमें उन्हें अच्छा इंक्रीमेंट मिल सकता है। आपको अपने धन को किसी सही योजना में लगाना बेहतर रहेगा, नहीं तो आपका धन डूबने की संभावना है और यदि कोई काम लंबे समय से लटक रहा था, तो आपको उसे समय रहते पूरा करना होगा।
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि के लोगों को लाभ होगा। आज आप विशेष धैर्य से काम लें क्योंकि जल्दबाजी में किए गए कार्य से हानि हो सकती है। आपकी भौतिक सुख सुविधाओं की वृद्धि होगी। नए-नए कार्यों में विनिमय करना पड़े तो अवश्य करें। आगे चलकर लाभ होगा। संतान की नौकरी एवं विवाह इत्यादि मंगल कार्यों के लिए किए गए प्रयासों में सफलता मिलेगी। आपकी भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी और दिन लाभ में बीतेगा।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आप अपने जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें, जिससे आपका रिश्ता बेहतर चल सकेगा। आपको अपने कामों को लेकर बहुत ही सूझबूझ से आगे बढ़ना होगा। नौकरी में कार्यरत लोग अपने कामों से सभी को हैरान करेंगे, क्योंकि वह अपनी बुद्धि से काफी कुछ पा सकते हैं। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक).