हम एक ऐसे कॉलेज के बारे में बता रहे हैं, जहां से एमबीए करने पर 20.5 लाख का सैलरी पैकेज मिलता है।
Bhopal IIFM College: अच्छी सैलरी वाली नौकरी की चाहत में लोग ग्रेजुएशन (Graduation) के बाद एमबीए की पढ़ाई करते हैं। लेकिन एमबीए (MBA) करने वाले अधिकांश लोगों की ख्वाहिश आईआईएम (IIM) से पढ़ाई करने का होता है। आईआईएम से पढ़ाई करने के लिए कैट की परीक्षा (Examination) को पास करना होता है। अगर आप कैट की परीक्षा को पास कर लेते हैं और अच्छा रैंक नहीं ला पाते हैं, तो यहां से पढ़ाई कर पाना संभव नहीं है। पढ़िए पूरी डिटेल्स…
ये भी पढ़ेः Kota Institute Fee: कोटा से मेडिकल-इंजीनियरिंग करने वालों के लिए खुशखबरी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
Bhopal IIFM College: अगर आईआईएम में एडमिशन नहीं भी मिल पा रहा है, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। हम एक ऐसे कॉलेज के बारे में बता रहे हैं, जहां से एमबीए करने पर 20.5 लाख का सैलरी पैकेज मिलता है।
Bhopal IIFM College: आईआईएफएम का पूरा नाम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट (Indian Institute of Forest Management) है। यह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित है। इसकी स्थापना साल 1982 में कृषि मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संस्थान के रूप में की गई थी और बाद में इसे भारत सरकार के पर्यावरण और वन मंत्रालय के अधीन लाया गया। तब से संस्थान ने खुद को पर्यावरण और स्थिरता के क्षेत्र में एक शैक्षिक, ट्रेनिंग, रिसर्च और कंसल्टेंसी संगठन के रूप में विकसित किया है।
IIFM ऐसे मिलता है एडमिशन
Bhopal IIFM College: आईआईएफएम में एडमिशन पाने के लिए उम्मीदवारों को CAT/XAT/MAT/MAT (FEB)/CMAT /GMAT में से किसी भी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया हो और उसमें शामिल भी होना चाहिए। तभी वह आईआईएफएम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Bhopal IIFM College: IIFM उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए CAT/XAT/MAT/CMAT/GMAT के स्कोर का इस्तेमाल किया जाता है। योग्यता परीक्षा के अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, जो ऑफ़लाइन मोड में अहमदाबाद, भोपाल, दिल्ली, गुवाहाटी, चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता केंद्रों पर आयोजित किया जाता है।
ये भी पढ़ेः TOP 10 MBA Colleges In India: ये हैं भारत के टॉप 10 एमबीए कॉलेज, लिस्ट में है 1 IIT
20.5 लाख का मिलता है पैकेज
Bhopal IIFM College: आईआईएफएम में प्लेसमेंट (Placement) बढ़िया होता है। बैच 2021-23 के लिए प्लेसमेंट हो चुका है। IIFM भोपाल का औसत पैकेज 10.38 लाख रुपये सालाना रहा है। इसके अलावा हाईएस्ट पैकेज 20.50 लाख रुपये सालाना और एवरेज पैकेज 10 लाख रुपये सालाना रहा है। वहीं 25वें पर्सेंटाइल और 75वें पर्सेंटाइल के लिए पैकेज क्रमशः 8.20 लाख रुपये सालाना और 11.52 लाख रुपये सालाना रहा।
इन टॉप कंपनियों में मिलती है नौकरी
Bhopal IIFM College: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट में प्लेसमेंट (Placement) के लिए नीचे दिए गए ये सभी टॉप कंपनियां आती हैं।
- Ramboll
- NAFED
- Birla Estates
- ReNew Power
- Ernst & Young
- Zydex Group
- IDFC First Bank
- Northern Arc
- JK Paper Limited
- Avanti Finance Pvt. Ltd.
- Fincare Small Finance Bank
- Center for International Forestry Research