गिदड़बाहा उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रभारी-सह प्रभारी हुए एक्टिव
Punjab: पंजाब के जालंधर में उपचुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का फोकस अब गिद्दड़बाहा सीट पर होने वाले उपचुनाव पर है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने खुद गिद्दड़बाहा का दौरा किया। वहीं, गिद्दड़बाहा उपचुनाव (Gidderbaha By-Election) के लिए चुनाव नियुक्त प्रभारी और सह-प्रभारी में सक्रिय हो गए हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab के Schools में जल्द लागू होगी ये योजना..CM Maan ने केंद्र को लिखी चिट्ठी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि ‘आप’ की ओर से चुनाव के लिए नियुक्त प्रभारी और सह-प्रभारी कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा (Aman Arora) और धर्मकोट के विधायक देविंदरजीत सिंह लाडी ढोस (Devinderjit Singh Ladi Dhose) भी गिद्दड़बाहा में सक्रिय हो गए हैं।
उन्होंने इलाके का दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की हैं। लेकिन, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है जो लोगों से सीधे जुड़ा हो।
ये भी पढ़ेः केजरीवाल के लिए भावुक हुए पंजाब CM Maan..पूछा किस कोर्ट का दरवाजा खटखटाएं?
गिदड़बाहा सीट (Gidderbaha Seat) से कांग्रेस के सीनियर नेता व पार्टी प्रधान अमरिंदर सिंह वड़िंग पहले विधायक थे। लेकिन उनके लुधियाना से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। इसके बाद अब यहां उपचुनाव होने हैं। अभी तक चुनाव का शेड्यूल घोषित नहीं हुआ है।