CM Bhajanlal Sharma ने रक्षाबंधन पर महिलाएं को दिए तोहफा
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने प्रदेश के महिलाओं को बड़ा तोहफा दे दिया है। आपको बता दें कि राजस्थान (Rajasthan) की महिलाएं रक्षाबंधन के मौके पर सरकारी बसों में फ्री में यात्रा करेंगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है। हर साल रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) सावन की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस साल 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार देशभर में मनाया जाएगा। दरअसल राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि रक्षाबंधन पर 19 अगस्त को प्रदेश की सभी सरकारी बसों में महिलाएं और लड़कियां फ्री में सफर कर सकेंगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM Bhajanlal शर्मा का बड़ा ऐलान..450 रुपए में मिलेगा सिलेंडर
महिलाओं और लड़कियों करेंगी फ्री में सफर
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की तरफ से जारी आदेश में बताया गया है कि 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन केवल एक दिन के लिए सरकारी बसों में महिलाएं और लड़कियां फ्री सफर कर सकेंगी। फ्री सफर की यह सौगात राजस्थान की सीमा के भीतर ही मिलेगा। सरकारी बसों के कंडक्टर इस दिन महिलाओं और लड़कियों को फ्री यात्रा टिकट बांटेंगे।
ये भी पढ़ेंः Haryana: 50 हजार भर्तियों को लेकर एक्शन में CM नायब सैनी
परिवहन विभाग (Department of Transport) द्वारा जारी आदेश में आगे बताया गया है कि इस दिन की यात्रा के लिए अग्रिम आरक्षण की सुविधा भी देय होगी। हालांकि फ्री यात्रा की यह सौगात एसी, वोल्वों और अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों में नहीं मिलेगी।