Delhi के राजेंद्र नगर में हुआ दर्दनाक हादसा, बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत
Delhi News: राजधानी दिल्ली से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर (Old Rajendra Nagar) इलाके में बड़ा हादसा हो गया है। ओल्ड राजेंद्र नगर में यूपीएससी (UPSC) की तैयारी करवाने राव इंस्टीट्यूट (Rao Institute) में दर्दनाक हादसा हुआ है। इंस्टीट्यूट में बारिश के दौरान लाइब्रेरी में पानी भर गया। हादसे के समय पांच से सात बच्चे लाइब्रेरी में फंस गए। शाम लगभग 7.01 बजे दमकल विभाग और पुलिस को सूचना मिली। बेसमेंट काफी पानी भर गया था। लाइब्रेरी की हालात को देखते हुए एनडीआरएफ (NDRF) की टीम को मौके पर पहुंची। बचाव दल को तीन छात्रों के शव मिले हैं। बेसमेंट में काफी अंधेरा होने के कारण छात्रों के रेस्क्यू कराने में बड़ी समस्या आ रही है। फिलहाल गोताखोर छात्रों की तलाश में जुटे हैं। पंप लगाकर बेसमेंट में पानी भी निकाला रहा है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: KFC आउटलेट पर भड़की जनता..वजह भी जान लीजिए
दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक और छात्र का शव बरामद किया गया है, फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है बेसमेंट में पानी निकाला जा रहा है।
ये भी पढे़ंः Greater Noida West: महागुन माइवुड्स की महिला को सम्मोहित करके लाखों के गहने लूटे
अभी तक तीन छात्रों के शव बरामद किए गए हैं। इनमें एक की पहचान तेलंगाना की रहने वाली तान्या के रूप में हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ ही दमकल और एनडीआरएफ के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। खबर मिलते ही स्थानीय लोगों की भी भीड़ वहां पर जुट गई। आसपास के अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया। मौके पर दमकल की सात गाड़ियों को अलावा एंबुलेंस और एनडीआरएफ की गाड़ियां मौजूद हैं।
तीनों शवों की पहचान, कहां के रहने वाले थे
इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भरने से जिन तीन स्टूडेंट्स की मौत हुई है, उनके बारे में जानकारी सामने आई है। मरने वालों में पहला नाम नेविन डेल्विन का है। वह केरल के एर्नाकुलम का रहने वाला है और पिछले 8 महीने से दिल्ली के पटेल नगर में रहकर तैयारी कर रहा था। साथ ही वह जेएनयू से पीएचडी भी कर रहा था। डेल्विन शनिवार को सुबह करीब 10 बजे कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में आया था और बाद में जिंदा न लौट सका। डाल्विन के दोस्त उसके परिवार से संपर्क साध रहे हैं।
बाकी दो छात्राओं में एक का नाम तान्या सोनी है और दूसरी का नाम श्रेया यादव है। श्रेया यादव के बारे में जानकारी मिली है कि उसने इसी साल जून/जुलाई में राव कोचिंग सेंटर में दाखिला लिया था। वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर के बरसांवा हाशिमपुर की रहने वाली थी। तान्या सोनी तेलंगाना की रहने वाली थी। आपको बता दें कि तीनों मृतकों की ऐज 25 से 28 साल के बीच है। तेज बारिश के बाद जैसे ही पानी का सैलाब आया ये तीनों वहीं फंस गए। एनडीआरएफ और बाकी प्रशासनिक टीमों ने मिलकर काफी मशक्कत की, लेकिन इन तीनों को बचाया नहीं जा सका।
घटना की होगी मजिस्ट्रेट जांच
इस घटना को लेकर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने ट्वीट कर जानकारी दी हैं कि दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक मौके पर मौजूद हैं। मैं हर मिनट घटना की खबर ले रही हूं। ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दिए जा चुके हैं। इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार है, उसको किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा। आतिशी ने मुख्य सचिव को घटना पर जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
वहीं नई दिल्ली की संसद बांसुरी स्वराज के साथ ही दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय, विधायक दुर्गेश पाठक और बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा घटनास्थल पर पहुंचे। बीजेपी का कहना है कि यह साफ तौर पर नालों की सफाई न होने के कारण हादसा हुआ है और नाले का पानी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बहुत तेजी घुसा।
आप विधायक दुर्गेश पाठक ने इस हादसे को लेकर कहा कि यह लो-लाइन एरिया है। इस लाइन से पानी बहता है। नाला या सीवर टूट गया है जिसके कारण पानी बेसमेंट में भर गया है। टीमें अपने काम में लगी हैं।
राजेंद्र नगर में हुई घटना के बाद इलाके में कोचिंग संस्थान के बाहर लगातार छात्रों का प्रदर्शन चल रहा है। छात्र इस मामले में इंसाफ की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने कही ये बात
डीसीपी सेंट्रल ने इस हादसे को लेकर कहा कि वाटर लॉगिंग होने के कारण पानी भरा है, देर शाम बहुत तेज बारिश हुई थी। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिए गए हैं। सर्च ऑपरेशन और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है लेकिन कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पानी निकलने में समय लग रहा है, टीम अपना अच्छा प्रयास कर रही है।
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।