CM Saini का हुड्डा पर हमला, बोले हेराफेरी करने वाले हमसे हिसाब मांग रहे
Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने एक बार फिर से कांग्रेस (Congress) और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda) पर जमकर हमला बोला है। आपको बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी फतेहाबाद में बीजेपी की रैली में कहा कि आज जो लोग 10 सालों का हिसाब मांगने का काम कर रहे हैं उनको आइना दिखाना चाहता हूं कि उनके समय मे किसानों की जमीनें कोड़ियों के दाम में खरीद कर बिल्डरों को बेंच दी जाती थी। सीएलयू के नाम पर करोड़ों खाने वाले आज हिसाब मांग रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Haryana Kanwar Yatra: CM नायब सैनी ने कांवड़ियों के लिए करवाए ख़ास इंतजाम
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) कार्यक्रम के शुरुआत में 225 करोड़ 79 लाख रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किए। बीजेपी की रैली पुरानी अनाज मंडी में हुई। इससे पहले सीएम सैनी का हेलीपेड पर बीजेपी नेता अशोक तंवर ने बुके देकर स्वागत किया। सीएम के साथ बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी इस रैली में शामिल हुए। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, फतेहाबाद विधायक दुड़ाराम, रतिया विधायक लक्ष्मण नापा, जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, चेयरमैन भारतभूषण मिढा, चेयरमैन वेद फुल्लां, प्रो. रविन्द्र बलियाला, अशोक तंवर सहित तमाम नेता इस रैली में मौजूद रहे।
सीएम ने दिए 10 करोड़ होगें ये काम
इस दौराम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने कहा कि विधायक ने 42 मांगें रखी हैं, उन पर 10 करोड़ का अनुदान देने की घोषणा करता हूं। गांव बड़ोपल में वन्य जीव उपचार केंद्र बनाने, रास्तों के बीच लगे बिजली के खंभों और घरों के ऊपर से गए तारों को फ्री में हटाने, वार्ड 13-14 में वाटर बूस्टिंग ट्रीटमेंट, मिनी बाई पास के सुधारीकरण की घोषणा सीएम नायब सिंह सैनी ने कही।
ये भी पढे़ंः Haryana: रोहतक की पीटीसी सुनारिया में पासिंग आउट परेड में शामिल हुए CM नायब सैनी
कांग्रेस राज के काले कारनामों से बच्चा बच्चा परिचित-सीएम
सीएम सैनी (CM Saini) ने आगे कहा कि भूना को उपमंडल, भट्टू को तहसील बनाने की मांग हो रही है, इस पर कमेटी की सिफारिश और नॉर्म पूरे होने पर ही घोषणा करने की बात सीएम ने कही। इससे पहले रैली में नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस राज काले कारनामों से बच्चा बच्चा परिचित है। हमारा हिसाब तो वो गरीब देता है, जिसका इलाज मुफ्त हो रहा।
सीएम ने कहा कि हमारा हिसाब तो वो किसान देता है, जिसके खाते में फसल बीमा और मुआवजा जा रहा है। वो बुजुर्ग हिसाब दे रहे हैं जो अब पेशन के लिए ऑफिस का चक्कर नहीं लगा रहे। आज तो घर बैठे पेंशन बन रही है।
फतेहाबाद में हुए विकास कार्यों का सीएम ने दिया ब्योरा
सीएम ने कहा कि आज फतेहाबाद (Fatehabad) की बात करने आया हूं। कांग्रेस के शासन में इस शहर की हालात गांव जैसी थी। सड़कें टूटी थी, पेयजल व्यवस्था चरमराई थी, बिजली आती नहीं थी, जलभराव था। करोड़ों के लागत से विकास यहां पूरे हुए और करोड़ों के विकास कार्य चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद वह पावन धरा है, जहां भारतीय संस्कृति फली फूली, फतेहाबाद का अस्तित्व महान सम्राट अशोक के काल से है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज फतेहाबाद में भी पूरा हिसाब लेकर आया हूं। फतेहाबाद जिले के रसूलपुर में एक मेडिकल कॉलेज बन रहा है। जिले में 200 बेड का हस्पताल सेक्टर 9 में 45 करोड़ से बन रहा है। टोहाना में 136 करोड़ से 100 बेड का 7 मंजिला अस्पताल बन रहा है। फतेहाबाद का बस अड्डा 4 मंजिला नया बना दिया।
यहां पर पार्किंग की समस्या को देखते हुए 8 करोड़ से पार्किंग बनाई, टोहाना में नया बस स्टैंड 26 करोड़ से बन रहा है। भूना में राजकीय कॉलेज, जाखल में आईटीआई सहित शिक्षा के क्षेत्र में करोड़ों के आईटीआई, कॉलेज बनाये। नगर परिषद फतेहाबाद, टोहाना, रतिया, भूना, जाखल को 30-30 करोड़ दिए हैं। दिल्ली फाजिल्का हाइवे को हिसार से डबवाली तक फोरलेन किया।
नायब सैनी को फिर से बनाना है सीएम- बड़ौली
फतेहाबाद रैली में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कहा कि चुनाव नजदीक है। 90 दिन समय शेष है, जिस प्रकार नायब सिंह आपको सीएम के रूप में मिले, उनको दोबारा चुने। तीसरी बार जो सरकार बनी तो सारी घोषणाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा। सरकार में आम आदमी की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
बड़ौली ने कहा कि आज दो विधायक आपके मंच पर हैं। इनकी संख्या फतेहबाद जिले में 3 करनी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जनता के बीच जाएं और सरकार की योजनाओं को लेकर आमजन को जानकारी दें।
विधायक दुड़ाराम ने कहा कि इस हलके में करोड़ों के काम हुए हैं। खेत खलिहान, डी प्लान, वाटर ट्रीटमेंट, जल सप्लाई हर काम हुए हैं। विधायक ने हलके की समस्या का जिक्र करते हुए मांग की कि यहां बन रहे 200 बेड के नए अस्पताल को मेडिकल कॉलेज की मंजूरी दी जाए, क्योंकि यहां के मेडिकल कॉलेज को टोहाना स्थानंतरण कर दिया गया है।
भट्टू को तहसील बनाया जाए
इस दौरान विधायक ने आगे कहा कि भूना को सब डिवीजन घोषित किया जाए, भट्टू को तहसील का दर्जा दिया जाए। फतेहबाद शहर से गुजरने वाले धांगड़ से दरियापुर तक हाइवे को 4 लेन करने की मांग की। विधायक ने खेतों के कच्चे रास्तों को पक्का करने, लाल डोरे की स्कीम के तहत जो लोग किसी जमीन पर सालों से बैठे हैं उनको मालिकाना हक दिया जाए। खेतों तक पीने का पानी सप्लाई की सुविधा दी जाए, क्योंकि बहुत से खेतों में जमीनी पानी ठीक नहीं।
विधायक ने मांग उठाई भट्टू गांव पंचायत है। वहां पर कंट्रोल एरिया बना दिया गया, इसलिए उसके कंट्रोल एरिया को खत्म किया जाए। इस तरह कई मांगें विधायक ने रैली में सीएम के आगे रखी हैं।
रैली में राज्य सभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि जब से देश मे बीजेपी की सरकार आई, मोदी देश के पीएम बने, पूर्व में मनोहर लाल सीएम थे, अब नायब सिंह सैनी सीएम हैं, समाज के समग्र विकास की सोच इन्होंने ही दी है। सरकार ने गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया। कांग्रेस के लोग बजट पर हल्ला गुल्ला मचा रहे हैं कि बजट में हरियाणा का नाम नहीं है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार मात्र 315 करोड़ का रेलवे बजट देती थी। अब कई गुना बजट दिया जा रहा है। अब कहा जा रहा है कि संविधान खत्म किया जा रहा है कि जबकि संविधान तो 1975 में इमरजेंसी लगाकर खत्म किया गया।
मुख्यमंत्री इस रैली से फतेहाबाद में 225 करोड़ 79 लाख रुपए के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी किए। मुख्यमंत्री नायब सिंह 79 करोड़ 99 लाख 64 हजार रुपए की लागत की भूना-फतेहाबाद रोड सड़क मार्ग का उद्घाटन किए।
इसी प्रकार से फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र की 23 करोड़ 88 लाख रुपए की लागत की 10 सड़कों को चौड़ा व सुदृढ़ करने, रतिया विधानसभा क्षेत्र की 23 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से 19 सड़कों को चौड़ा व सुदृढ़ करने, टोहाना विधानसभा क्षेत्र की 27 करोड़ 8 लाख रुपए की लागत की 42 सड़कों के सुधारीकरण और चौड़ा करने के कार्य का शिलान्यास सीएम ने किया।
मुख्यमंत्री नायब सैनी 11 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत की भटटू-लूदेसर-जमाल सड़क, 18 करोड़ 68 लाख रुपए की लागत के टोहाना-भूना रोड तथा 41 करोड़ 68 लाख रुपए की लागत की जाखल-धारसूल-भूना-पाबड़ा सड़क के सुधारीकरण व चौड़ा करने के कार्य का शिलान्यास किए।