Punjab के अबोहर से इसका लगातार निर्यात किया जा रहा है।
Punjab: पंजाब के फाजिल्का के किसानों (Farmers) की किस्मत बदलेगी। क्योंकि सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा की जा रही पहलों की श्रृंखला के तहत पंजाब एग्रो किसानों (Punjab Agro Farmers) से टमाटर और हरी लाल मिर्च की खेती करवा रहा है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पंजाब में 16 जुलाई को रिकॉर्ड बिजली मांग पूरी: हरभजन सिंह ईटीओ
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
टमाटर (Tomato) और लाल मिर्च के पेस्ट की खाड़ी देशों में भारी मांग है। अबोहर से इसका लगातार निर्यात किया जा रहा है। जिससे आने वाले दिनों में टमाटर और लाल मिर्च की फसल किसानों के लिए वरदान साबित हो सकती है।
आपको बता दें कि फाजिल्का की डिप्टी कमिश्नर डॉ. सेनु दुग्गल (Dr. Senu Duggal) ने अबोहर के आलमगढ़ में पंजाब एग्रो की जूस फैक्ट्री का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि यहां से लाल मिर्च और टमाटर का पेस्ट खाड़ी देशों में निर्यात किया जा रहा है। खाड़ी देशों में इसकी भारी मांग के कारण जिले के किसानों को लाल मिर्च और टमाटर लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
प्रतिदिन 30 मीट्रिक टन का प्रोसेस करने की क्षमता
इस मौके पर उन्होंने जिले के किसानों से पंजाब एग्रो के साथ मिलकर लाल मिर्च (Red Chilly) और टमाटर (Tomato) की खेती करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस कारण लोगों को पनीरी भी पंजाब एग्रो की हाईटेक नर्सरी से ही मिल सकता है। उन्होंने कहा कि अबोहर की जूस फैक्ट्री सालाना 6 हजार मीट्रिक टन टमाटर का पेस्ट तैयार करने की क्षमता रखती है, जबकि प्रतिदिन 30 मीट्रिक टन हरी लाल मिर्च प्रोसेस करने की क्षमता रखती है।
ये भी पढ़ेः Punjab: जालंधर वेस्ट से जीते मोहिंदर भगत ने ली विधायक पद की शपथ
विदेश भेजा जा रहा मिर्च और टमाटर का पेस्ट
पंजाब एग्रो 28 रुपए प्रति किलो की दर से डंठल सहित तीखी और गीली लाल मिर्च (Red Chilly) खरीद कर उसका पेस्ट तैयार कर विदेशों में भेज रहा है। इस मौके पर पंजाब एग्रो के अधिकारी, प्लांट हेड सुभाष चौधरी और मैनेजर गुरप्रीत सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि किसानों को इस संबंध में पंजाब एग्रो (Punjab Agro) से संपर्क करना चाहिए। पंजाब एग्रो किसानों को टमाटर और मिर्च की रोपाई, भंडारण, कटाई और विपणन में मदद करने के लिए पूर्ण सहायता श्रृंखला प्रदान करता है।