CM Yogi Adityanath

UP के CM बने रहेंगे CM योगी..लेकिन मंत्रिमंडल में बदलाव के संकेत

उत्तरप्रदेश राजस्थान
Spread the love

CM Yogi Adityanath ही रहेंगे यूपी के सीएम, मंत्रिमंडल में हो सकता है बदलाव

UP News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों सियासी पारी हाई है। लखनऊ से लेकर दिल्ली तक बीजेपी नेताओं के बीच बैठक हो रही है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजधानी दिल्ली पहुंचे और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) से शाम को 1 घंटे तक मुलाकात की। डिप्टी सीएम (Deputy CM) और बीजेपी अध्यक्ष के बीच बैठक जैसे ही खत्म हुई, जेपी नड्डा ने यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (UP BJP President Bhupendra Chaudhary) के साथ बैठक की। भूपेंद्र चौधरी ने पीएम मोदी (PM Modi) से भी मुलाकात की। पीएम के साथ मुलाकात लगभग एक घंटे चली। लोकसभा चुनाव नतीजे और संगठन के मुद्दे को लेकर चली यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) लेकर कोई मंथन नहीं हुआ है। योगी सीएम बने रहेंगे। संगठन में बदलाव हो सकता है। उत्तर प्रदेश की योगी मंत्रिमंडल (Yogi Cabinet) में भी थोड़ा बदलाव होने की संभावना है। फैसला और विचार विमर्श के बाद लिया जाएगा. आलाकमान संगठानत्मक चुनावों की तैयारी में है।
ये भी पढ़ेंः MP: गृहमंत्री अमित शाह से मिले CM मोहन यादव..MP में जल्द मंत्रियों को मिल सकते हैं जिले

Pic Social Media

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने लगभग एक घंटे तक की मुलाकात में पीएम मोदी को संगठन के बारे में जानकारी दी। उत्तर प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं को तरजीह मिले, सरकार के बीच उनकी बातें सुनी जाए। ये प्रमुख मुद्दे उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की तरफ से बताए गए। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर जो उपचुनाव होने जा रहे हैं। उपचुनाव को लेकर भी प्रदेश कार्यकर्ताओं को किस तरीके का सहयोग चाहिए, यूपी में पार्टी संगठन में नई जान फूंकने की आवश्यकता है, यह बात भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की ओर से बताई गई।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

उधर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने लखनऊ में अपने आवास पर मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ बैठक की जिसमें यूपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव और राज्य के कई हिस्सों में आई बाढ़ जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई। सूत्रों के मुताबिक बैठक में प्रदेश के सभी कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री मौजूद थे। इस बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बाढ़, विकास कार्यों और आगामी चुनावों पर चर्चा हुई। पिछले एक पखवाड़े में राज्य के 17 जिलों के 700 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि बैठक विशेष रूप से आगामी चुनावों पर चर्चा करने के लिए आयोजित हुई थी और हम उन सभी 10 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करेंगे जहां उपचुनाव होने हैं।

ये भी पढे़ंः Haryana के CM नायब सैनी का बड़ा ऐलान..अग्निवीरों को मिलेगा 10% आरक्षण

योगी ने बनाई 30 मंत्रियों की लिस्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा उपचुनाव के लिए 30 मंत्रियों की लिस्ट तैयार की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस टीम में दोनों डिप्टी सीएम के नाम नहीं हैं। मुख्यमंत्री योगी की बैठक में समाजवादी पार्टी के PDA फॉर्मूला पर भी चर्चा हुई। पिछले लोकसभा चुनाव में जिस तरीके से समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन ने भ्रम फैलाया उसे भ्रम को भी तोड़ने को लेकर भी चर्चा हुई। सभी वर्ग के लोगों तक नेता और कार्यकर्ता के पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को आदेश दिया।

अखिलेश यादव ने कही ये बात

यूपी के पूर्व सीएम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने यूपी बीजेपी में चल रही उठापटक पर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि मानसून ऑफर, 100 विधायक लाओ सरकार बनाओ। साथ ही उन्होनें यह भी कहा था कि सत्ता की लड़ाई में जनता का नुक्सान हो रहा है। इस बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने भी पलटवार किया है। मौर्य ने लिखा कि बीजेपी की देश और प्रदेश दोनों जगह मज़बूत संगठन और सरकार है। सपा का पीडीए (PDA) धोखा है। यूपी में सपा के गुंडाराज की वापसी असंभव है। बीजेपी 2027 विधानसभा चुनाव में 2017 दोहरायेगी।