दिल्ली के इन Hospital की बढ़ी सुविधाएं, मरीजों को होगा फायदा
Delhi News: राजधानी दिल्ली के 2 अस्पतालों से जुड़ी अच्छी और बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव अपूर्व चंद्रा (Apoorva Chandra) ने राजधानी दिल्ली के अटल विहारी वाजपेयी आयुर्विज्ञान संस्थान (Atal Bihari Vajpayee Institute of Medical Sciences) और राम मनोहर लोहिया अस्पताल (Ram Manohar Lohia Hospital) में नई सुविधाओं का का उद्घाटन कर दिया है। इस दौरान अपूर्व चंद्रा ने कहा कि यह नई सुविधाएं मरीजों के लिए काफी लाभकारी होंगी। अस्पताल में एक बड़ी फार्मेसी और 500 से ज्यादा लोगों की क्षमता वाला वेटिंगरूम भी बनाया गया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा..जिम जाने वाले लोगों के लिए बड़ी ख़बर
वेटिंगरूम की क्षमता बढ़ी
आपको बता दें कि अस्पताल में वेटिंग रूम की क्षमता को बढ़ाकर 500 से अधिक लोगों को समायोजित किया गया है, जिससे मरीजों और उनके घरवालों को अधिक आराम मिलेगा।
फार्मेसी
इस दौरान एक बड़ी फार्मेसी का उद्घाटन भी हुआ है, जिसमें मरीजों को आसानी से दवाइयां मिल सकेंगी। यह सुविधा मरीजों के लिए समय और सुविधा दोनों की नजर से बहुत खास है।
काउंटर की संख्या बढ़ी
अस्पतालों के ओपीडी रजिस्ट्रेशन में लगने वाली लंबी लाइनों को कम करने के लिए 10 नए काउंटर तैयार किए गए हैं, जिससे कम समय में ज्यादा से ज्यादा मरीजों की ओपीडी रजिस्ट्रेशन हो सकेगी।
ये भी पढ़ेंः Medicines in Free: नोएडा में यहां मिलेगी मुफ्त, सिर्फ दिखाना होगा ये पर्चा
छात्रों के लिए अध्ययन कक्ष संस्थान के छात्रों और फैकल्टी सदस्यों के लिए अलग अध्ययन कक्ष भी बनाया गया है, जिससे उन्हें अध्ययन और शोध कार्य में मदद मिलेगी।
भारत के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों में है शामिल
आपको बता दें कि अभी अस्पताल में करीब 1532 बेड हैं, जो 30 एकड़ एरिया में फैला हुआ है। यह हॉस्पिटल नई दिल्ली और मध्य जिले की आबादी के साथ ही दूसरे क्षेत्रों और दिल्ली के बाहर से आने वाले रोगियों की इलाज करता है। इसमें सीजीएचएस लाभार्थियों के लिए एक नर्सिंग होम में 94 बेड बने हैं, जिसमें मैटरनिटी नर्सिंग होम भी शामिल है।
इस हॉस्पिटल में नॉन-इनवेसिव कार्डियक लैब और कार्डियक कैथ लैब भी है, जिसमें टीएमटी, इको-कार्डियोग्राफी, कोरोनरी एंजियोग्राफी और पेसमेकर इम्प्लांटेशन की सुविधा उपलब्ध है। हॉस्पिटल में कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी, न्यूरो सर्जरी की सुविधाएं भी मौजूद है। प्रयोगशाला, एक्स-रे, सीटी-स्कैन, अल्ट्रासाउंड, ब्लड बैंक और एम्बुलेंस जैसी सभी सहायक सेवाएं चौबीसों घंटे मौजूद है। एक साल में हॉस्पिटल करीब 18 लाख मरीजों को ओपीडी के रूप में सेवाएं प्रदान करता है, करीब 67000 मरीजों को इनडोर में भर्ती करता है और लगभग 2.75 लाख मरीजों को इमरजेंसी में देखा जाता है।