Public Holidays में इस दिन बना सकते है घूमने का प्लान!
Public Holidays: अगस्त महीने में कई महत्वपूर्ण त्योहार पड़ रहे हैं। जिससे सार्वजनिक अवकाश (Public Holiday) की संख्या भी बढ़ गई है। स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी (Janmashtami) का पर्व अगस्त महीने में है। इसके अतिरिक्त 5 शनिवार और 4 रविवार पड़ रहे हैं। जिससे उन संस्थाओं (Institutions) को भी छुट्टी की संख्या बढ़ रही है। जहां पर 5 दिन का कार्य होता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि अगस्त महीने में कुल 12 छुट्टियां मिल रही है। पब्लिक हॉलिडे होने के कारण आपके ऑफिस में भी छुट्टियां पड़ सकती है। आइए जानते हैं कि अगस्त में कब-कब छुट्टियां रहेंगी?
ये भी पढ़ेः SBI की नई अमृत वृष्टि स्कीम..FD पर मिलेगा बंपर ब्याज?
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
अगस्त का महीना स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के लिए सभी के बीच कहीं न कहीं जाना जाता है। हम सभी जानते हैं कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कारण सार्वजनिक अवकाश रहता है। इस बार इसके अलावा और भी अन्य खास दिन होने के कारण सार्वजनिक अवकाश है।
अगस्त में कुल रहेगी 12 छुट्टियां
अगस्त महीने में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के कारण 15 अगस्त को पब्लिक हॉलिडे रहेगा। इसके बाद 19 अगस्त को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) होने के कारण सार्वजनिक छुट्टी रहेगी। इसके बाद 26 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व है और इस दिन भी सार्वजनिक छुट्टी है। इन सबके अलावा इस महीने चार रविवार है और महीने में 4 साप्ताहिक छुट्टियां रहेंगी। सरकारी छुट्टियों के अलावा बैंकिंग सेक्टर वालों के लिए अगस्त में कुल 12 दिन की छुट्टियां हैं।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि सबसे प्रसिद्ध सरकारी बीमा कंपनी (Government Insurance Company) भारतीय जीवन बीमा निगम में 5 दिन का वर्किंग डे है। ऐसे में एलआईसी के कर्मचारियों के लिए इस महीने 12 दिन की छुट्टियां रहने वाली हैं। इस महीने 5 शनिवार और 4 रविवार हैं।
ये भी पढ़ेः आप बैंक की वेबसाइट से कैसे फॉर्म-16 ए डाउनलोड करें।
अगस्त में इस दिन बना सकते है घूमने का प्लान
अगर आप ऐसी संस्थान (Institute) में काम करते हैं जहां 5 दिन काम किया जाता है। शनिवार और रविवार को आपकी छुट्टी रहती है तो आप तीन 3 दिन का प्लान बना सकते हैं। 17 अगस्त को शनिवार और 18 अगस्त को रविवार को आपकी छुट्टी होगी। इसके अलावा आपकी 19 अगस्त, सोमवार को राखी की छुट्टी होगी। इस तरह से आपकी लगातार तीन दिन की छुट्टी होगी और आप अपना प्लान बना सकेंगे।