नोएडा के इस पार्क में लगेगी Gautam Budh की 100 फीट की लंबी प्रतिमा
Noida News: नोएडा के लोगों के लिए अच्छी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली से लगे हुए गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में वैसे आपको हर सोसाइटी, सेक्टर और आस पास टहलने, खेलने और मनोरंजन के लिए पार्क मिल जाएंगे, लेकिन नोएडा सेक्टर 116 (Noida Sector 116) में एक और पार्क तैयार होने जा रहा है। यह पार्क जिले की थीम पर बेस्ट पार्क (Best Park) होने के साथ-साथ नोएडा (Noida) नाम की पहचान भी दिलाएंगे। इस पार्क में गौतम बुद्ध (Gautam Budh) की 100 फीट लंबा प्रतिमा लगाई जाएगी। वहीं इस पार्क को बनाने के लिए लगभग 80 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें।
ये भी पढे़ंः Noida: हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर सड़क पर महिलाएं और बच्चे..पढ़िए पूरा मामला
100 फीट लंबी गौतम बुद्ध की मूर्ति लगेगी
सेक्टर 116 में तैयार होने वाले इस पार्क में 100 फीट लंबी गौतम बुद्ध (Gautam Buddh) की प्रतिमा लगाई जाएगी। सिर्फ यही नहीं पार्क में बुद्ध से जुड़ी जानकारियों के साथ बहुत कुछ होगा, जो अपने आपमें आकर्षण का केंद्र बनेगा।
34 करोड़ की लागत से बनेगी मूर्ति
यह पार्क 32 एकड़ एरिया में बनेगा। पार्क के सेंटर में गौतमबुद्ध (Gautam Buddha) की एक मूर्ति लगाई जाएगी। मूर्ति की लंबाई 100 फीट होगी। इसे 34 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। जो इस पार्क का लैंड मार्क भी बनेगी। वहीं, पार्क के मेडिटेशन एरिया में सिटिंग अरेंजमेंट के साथ ही फव्वारा, बेहतर लैंड स्केप होगा, जो आपको मेडिटेशन करने में सहायता करेगा साथ ही आपके मन को शांति महसूस कराएगा।
ये भी पढे़ंः Delhi: नेहरू प्लेस से ओखला..जाम का काम होगा तमाम
बुद्ध के जीवन से जुड़ी मिलेगी पूरी जानकारी
इन सब के साथ ही प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार इस पार्क में गौतम बुद्ध के जीवन से जुड़ी एक लाइफ गैलरी भी बनाई जाएगी। यहां तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम और शैक्षणिक वर्कशॉप का भी आयोजन हो सकेगा। यह वर्क शॉप बुद्ध के जीवन पर आधारित होगा। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि रिक्रेशनल एरिया में यहां आने वाले लोगों के सैर सपाटा करने पर भी जोर दिया जा रहा है। जिसको लेकर पार्क में जोगिंग ट्रेक, फिटनेस सेंटर बनेगा। जहां लोग अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ्य रख सकें।
वाटर बॉडी के रूप में भी होगा तैयार
पार्क का एक जोन वाटर बॉडी के रूप में भी तैयार होगा। जिसमे फाउंटेन के साथ एक छोटी सी झील भी होगी। झील के किनारों पर बैठकर लोग पार्क की सुंदरता को देख सकेंगे और एक सुंदर दृश्य का लिफ्ट उठाएंगे। झील के आसपास लैंड स्केपिंग भी होगी। जो देखने वालों को अपना दीवाना बना लेगी। यानी यहां बनाए जाने वाला गार्डन फ्लोरा थीम बेस्ड होगा जैसे लोटस गार्डन। पार्क में उन पेड़ों को लगाया जाएगा जो हमे एक अच्छा वातावरण के साथ औषधि के रूप में उनसे कुछ लें पाएं। एक पवेलियन शेल्टर बनेगा, जहां बैठकर लोग प्रकृति का आनंद उठा सकेंगे। विजिटर सेंटर में इन्फॉर्मेशन डेस्क, रैस्ट रूम , कैफे भी होगा।