कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने सौंपे नियुक्ति पत्र
आउटसोर्स कर्मियों को अनुबंध पर लेना सरकार का फैसला
Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) ने बड़ा तोहफा दिया है। पंजाब के पठानकोट में 441 कर्मचारियों को ऑफर लेटर (Offer Letter) दिए गए। सभी कर्मचारियों को पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक (Lal Chand Kataruchak) ने सभी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इन कर्मचारियों (Employees) में 327 सफाई कर्मचारी और अन्य सीवरमैन शामिल हैं।
ये भी पढ़ेः पंजाब में मान सरकार का भ्रष्टाचार पर नकेल..2 कंपनियों के लाइसेंस रद्द किए
आपको बता दें कि ये सभी कर्मचारी ठेकेदारी प्रथा से निकलकर सरकार के अधीन आ गए हैं। इसके साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाएं भी बेहतर होगी।
441 कर्मचारियों को दिए गए ऑफर लेटर
इस मौके पर लोगों संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक (Lal Chand Kataruchak) ने कहा कि नगर निगम पठानकोट के अधीन कार्यरत आउटसोर्स सफाई कर्मचारी और सीवरमैन जो पिछले काफी समय से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आज उन परिवारों के लिए बेहद भाग्यशाली दिन है, जिनके परिवारों के सदस्य जो लंबे समय से आउटसोर्स पर थे, उन्हें आज अनुबंधित किया गया है।
उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) को धन्यवाद दिया, जिन्होंने इन कर्मचारियों को आउटसोर्स से अनुबंध पर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आज लगभग 441 कर्मचारियों को ऑफर लेटर बांटे गए हैं, उन्होंने इन कर्मचारियों के परिवारों को भी शुभकामनाएं दीं और कहा कि पंजाब सरकार ने युवाओं को रोजगार देने की पहल की है और इसके तहत ऑफर लेटर बांटे गए हैं।
ये भी पढ़ेः Punjab: डिपो होल्डर्स के लिए पंजाब की मान सरकार का बड़ा ऐलान
‘आप’ सरकार बिना सिफारिश के दे रही रोजगार
उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों (Employees) द्वारा लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों को ऑफर लेटर मिलने के बाद ये कर्मचारी सरकार के दायरे में आ गए हैं और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में शहर की सफाई व्यवस्था पहले से भी ज्यादा बेहतर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार बिना किसी पक्षपात के पंजाब को आगे ले जा रही है और युवाओं को बिना किसी सिफारिश के रोजगार दिया जा रहा है।
इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा पठानकोट के अतिरिक्त उपायुक्त (जे) अंकुरजीत सिंह, पर्यटन विभाग के अध्यक्ष विभूति शर्मा, नगर निगम मेयर पन्ना लाल भाटिया, हिंदू कॉर्पोरेट बैंक के अध्यक्ष सतीश महेंद्रू और आम आदमी पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।